चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-1 में CSK ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स को 15 रन से हराया। पिछले साल 9वें नंबर पर रहने वाली चेन्नई अपने 14वें सीजन में रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची। इसी बीच आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है।
धोनी ने एक बार फिर से बेहतरीन कप्तानी करते हुए टीम को ट्रॉफी के बेहद पास ला खड़ा किया है। माही ने युवा खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया। अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों ने टीम की जीत में बड़ा रोल प्ले किया।
इसके अलावा, ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने मैच दर मैच टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। स्पिनर्स के रूप में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और महेश ठीकशाना ने अपने कप्तान को कभी निराश नहीं किया।
ये भी पढ़ें- 'हम जोरदार वापसी करेंगे', RCB के बाहर होने पर इमोशनल हुए Kohli; सोशल मीडिया पर लिखा..
क्या बोले गांगुली?
इंडिया टुडे से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा,
"इस अनुभवी खिलाड़ी ने दिखाया है कि बड़े मुकाबले कैसे जीते जाते हैं।" उन्होंने कहा कि धोनी और उनकी टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी ने अपनी कप्तानी में कमाल कर दिखाया।
धोनी ने इस सीजन बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने 11 पारियों में 34.67 की औसत और 185.71 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 10 छक्के निकले।
युवा खिलाड़ियों को भी सराहा
सौरव गांगुली ने एमएस धोनी के अलावा इस सीजन धूम मचाने वाले युवा खिलाड़ियों की भी काफी सराहना की। दादा ने कहा,
"रिंकू सिंह ने अच्छा खेला, ध्रुव जुरेल ने अच्छा खेला और यशस्वी जायसवाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के लिए अच्छा खेले। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अच्छा खेला है। आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट है और उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।"
ये भी पढ़ें- Qualifier 2, GT vs MI: टॉस जीतने वाली टीम को होगा फायदा, गुजरात की प्लेइंग-11 में बदलाव तय