अपने लाडले खिलाड़ी के कारण धोनी बर्बाद कर रहे CSK का नाम, इस खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग (CSK) का क्या हाल है कि आज किसी से छुपा नहीं है, जहां पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग इस सीजन प्वाइंट्स टेबल में काफी नीचे नजर आ रही हैं। टीम हर विभाग में बुरी तरह फ्लॉप रहीं जहां टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद भी देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी अपने मन की कर रहे हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को हर हाल में प्लेइंग 11 में मौका दे रहे हैं फिर चाहे उनका प्रदर्शन खराब ही क्यों ना रहा है। यही वजह है कि इस वक्त बेहतरीन विकल्प होने के बावजूद भी टीम में अन्य खिलाड़ियों को आजमाया नहीं जा रहा है जिसका खामियाजा सीएसके (CSK) को भुगतना पड़ रहा है।
इस लाडले खिलाड़ी के कारण धोनी कर रहे CSK को बर्बाद
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह चेन्नई सुपर किंग के तेज गेंदबाज मतिशा पथिराना है जिनकी खराब गेंदबाजी इस वक्त टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है। उनकी लाइन लेंथ पहले की तरह नजर नहीं आ रही है जिस कारण वह काफी ज्यादा रन लुटा रहे हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है की टीम के पास इस खिलाड़ी से भी बेहतरीन विकल्प मौजूद है। इसके बावजूद भी उन्हें आजमाया नहीं जा रहा। यही वजह है कि धीरे-धीरे हर मुकाबला हारने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग (CSK) के लिए अब स्थिति बिल्कुल हाथ से निकल चुकी है और प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल होता नजर आ रहा है।
इस खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी
लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद भी पथिराना को प्लेइंग 11 में मौका मिलने के कारण नाथन एलिस के साथ ना इंसाफी हो रही है जिसे छोड़कर 12 करोड रुपए में खरीदे गए पथिराना को लगातार मौके मिल रहे हैं। नाथन एलिस के पास 161 टी-20 मैचो में 194 विकेट लेने का अनुभव है जिनकी इकोनामी भी 8.1 रन प्रति ओवर की है। इस खिलाड़ी के अंदर सटीक यॉर्कर और बाउंसर फेकने की क्षमता है जो चेन्नई के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। फिलहाल इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 11 अप्रैल को मुकाबला खेलना है जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा की टीम किस तरह की रणनीति के साथ इस मुकाबले में उतरती है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।