सीएसके टीम की गिंनती आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में की जाती है। सीएसके की टीम ने अब तक हुए 15 एडिशन में से 9 बार फाइनल में प्रवेश किया है। इनमें से 4 बार उसे विजेता बनने में सफलता मिली है, जबकि 5 बार वो रनर अप रह कर संतोष करना पड़ा है। पिछला सीजन सीएसके के लिए अच्छा नहीं रहा था, और वो शुरुआती दौर में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
इस सीजन चेन्नई की टीम पिछली साल की नाकामियों को भुलाकर इस बार फिर चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी। इस साल के सीजन की शुरुआत वो पिछली विजेता गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 31 मार्च को करेगी। ये मैच टूर्नामेंट का उदघाटन मैच होगा। ये मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए कई दिग्गज, टीम इंडिया में वापसी हुई मुश्किल
धोनी की नजर आई चेपक के लिए दीवानगी
MS Dhoni and the love for the Chepauk Stadium. pic.twitter.com/XD0mN5KqQw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2023
आईपीएल की शुरुआत से पहले इंटर्नेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी अभ्यास में जुटे हैं। इस दौरान माही की चेपक स्टेडियम के प्रति दीवानगी उस समय नजर आई, जब उन्होने स्टेडियम की चेयर्स को पेंट करना शुरू कर दिया। धोनी इस काम का भी मजा लेते नजर आए। उनके इस काम से जहां ज़्यादातर फैंस खुश नजर आए, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें खेल पर ध्यान लगाने की सलाह दी है।
धोनी किसी काम से परहेज नहीं करते, क्योंकि वो किसी काम को छोटा बड़ा नहीं मानते हैं। उन्होने कई बार फले भी साबित किया है कि उनके लिए कोई काम छोटा या बड़ा नहीं है। हाल ही में वो ट्रेक्टर चलाकर खेत कि जुताई करते भी नजर आए थे। इससे पहले भी वो कई इसी तरह के काम करते नजर आ चुके हैं। लोग उन्हें ऐसा करते देखकर उनको लाइक भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: राहुल को BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट, सोशल मीडिया में आए ऐसे रिएक्शन
धोनी का हो सकता है ये आखिरी IPL
4 बार की चैंपियन CSK अपना 5वां खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेगी। क्योंकि अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि ये कैप्टन कूल का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। इसलिए वो धोनी के लिए इस सीजन को यादगार बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। संभावना यही जताई जा रही है कि वो बतौर खिलाड़ी अगले सीजन में खेलते नजर न आएं। हालांकि खुद माही या CSK ने इन खबरों की न तो पुष्टि की है, और न ही खंडन किया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: सभी फ्रेंचाइजी के कप्तानों के नाम आए सामने, देखें पूरी लिस्ट
सीएसके की इस सीजन टीम -
एमएस धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, मुकेश चौधरी, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, ड्वेन प्रिटोरियस, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, भगत वर्मा, अजय मंडल और सिसंडा मागला।