stephen fleming: IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को उसी के घर में लंबे अर्से बाद हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई में 15 साल बाद जीत मिली है। इस बेहद रोमांचक मैच को उसने 3 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में थाला ने लंबे-लंबे छक्के तो लगाए, लेकिन अपनी घुटने की चोट के कारण वो विकेटों के बीच तेज गति से दौड़ नहीं लगा पाए, जो हार की वजहों में एक रही।
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान एमएस धोनी की इंजरी के बारे में बात भी की। उनके अनुसार माही इस समय घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जो विकेटों के बीच दौड़ने में बाधा बन रही है। 12 अप्रैल को घर में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही। इस दौरान थाला एक बार फिर अपनी इंजरी से जूझते नजर आए।
ये भी पढ़ें: CSK vs RR: 15 साल बाद चेपॉक में जीता राजस्थान, चेन्नई को 3 रन से हराया
फ्लेमिंग ने धोनी पर कहा
सीएसके के हेड कोच फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, "माही घुटने की चोट से उबर रहे हैं, जिसे आप उसके कुछ मूवमेंट में देख सकते हैं, जो उन्हें कुछ हद तक डिस्टर्ब कर रही है। फिर भी आपने आज जो देखा उससे जाहिर होता है कि वह हमारे लिए एक महान खिलाड़ी है। उनकी फिटनेस हमेशा बहुत ही पेशेवर रही है।"
फ्लेमिंग ने आगे कहा, "टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले वो आते हैं, इसलिए उन्हें बहुत कुछ करने का अवसर नहीं मिलता है। वे रांची में कुछ नेटिंग करते हैं, लेकिन उसका मुख्य प्री सीजन चेन्नई आने से एक महीने पहले ही शुरू होता है। जोकि उनके मैच फॉर्म में वापस आने के लिए काम करता है। मुझे लगता है कि वो अभी भी काफी कुछ कर सकते हैं, क्योंकि वो बहुत अच्छा खेल रहे हैं। इसलिए हमें कभी भी इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि वह खुद को कैसे संभालते हैं।"
ये भी पढ़ें: खराब फॉर्म, 4 गोल्डन डक... फिर भी मुंबई ने किया Surya Kumar Yadav का सम्मान
इंजरी से जूझ रहे हैं माही
चेन्नई में आयोजित किए गए चेन्नई सुपर किंग्स के प्री सीजन कैंप के दौरान भी धोनी घुटने की इंजरी की वजह से दिक्कत में नजर आए थे। पिछले कुछ दिनों में उन्हें अक्सर नी कैप पहने देखा गया है। घुटने की परेशानी के बावजूद, धोनी इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं। थाला किसी योद्धा की तरह मैदान में डटे हुए हैं, क्योंकि अपनी टीम के लिए वो अपना महत्व अच्छी तरह से जानते हैं।
ये भी पढ़ें: CSK vs RR: Jos Buttler ने रचा इतिहास, IPL में कर दिया ये बड़ा कारनामा
राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध भी उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली और सीएसके को आखिरी गेंद तक मैच में बनाए रखा। आईपीएल 2023 में कुल मिलाकर धोनी ने अपनी तीन पारियों में लगभग 215 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल हैं। विकेट के पीछे भी माही ने अपनी इंजरी का प्रभाव नहीं पड़ने दिया है। विकेट के पीछे अभी भी वो किसी अन्य कीपर से ज्यादा बेहतर लग रहे हैं।