Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग का 18वां सीजन यानी कि आईपीएल 2025 में अभी तक युवा खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला हैं। इस सीजन काफी नए खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमें एक नाम राजस्थान रॉयल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज़ Dhruv Jurel का हैं।
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ 3 मुकाबलों में 151.42 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं। वें निचले क्रम में फिनिश करते हुए एक अच्छे खिलाड़ी उभर रहे है लेकिन शानदार प्रदर्शन कर रहे ध्रुव जुरेल एक बार क्रिकेट छोड़ने वाले थे।
क्रिकेट छोड़ना चाहते थे Dhruv Jurel:
भारतीय क्रिकेट टीम और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी Dhruv Jurel ने बताया कि वें वक वक़्त पर क्रिकेट छोड़ने का मैन बना लिया था। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया था कि जब उन्हें मैच और टूर्नामेंट में मौक़ा नहीं मिल रहे थे वें पूरे तरीके से निराश और हताश हो गए थे और क्रिकेट छोड़ना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें समझाया था।
पिताजी की बात ने बदल दी कहानी:
Dhruv Jurel ने बताया कि उनके पिताजी ने काफी समर्थन किया है और उन्हें काफी संभाला हैं। उन्होंने पॉडकास्ट के दौरान कहा “पापा ने मुझे बताया कि जब वे सेना में भर्ती हो रहे थे, तो मेरे दादाजी ने कहा था ‘अगर तुम देश की सेवा करना चाहते हो, तो जाओ, लेकिन हारकर वापस मत आना। अगर हार माननी है, तो घर के आसपास भी मत भटकना।” उनके पिता ने इसी बात पर कहा कि “तुम भी इसी तरीके से पूरी मेहनत करो, अगर सफलता नहीं मिलती है तो कोई बात नहीं मैं तुम्हारे साथ हूँ।”
अंडर 19 विश्वकप से आईपीएल का सफ़र:
Dhruv Jurel की कहानी काफी ज्यादा उतार चढ़ाव से भरी हुई रही हैं जहाँ वे एक समय क्रिकेट को छोड़ना चाहते लेकिन उन्होंने वापसी की। 2019 में वें वें अंडर 19 विश्वकप की टीम में शामिल हुए थे वहीं उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया था और वें अब राजस्थान रॉयल्स की टीम में अहम हिस्सा हैं।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।