टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के साथ हुई अपनी पहली बातचीत का अनुभव साझा किया है। जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया था। इस सीरीज में उन्हें ड्रेसिंग रूम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ वक्त बिताने और बातचीत करने का मौका मिला। हालांकि, जुरेल ने बताया कि शुरुआत में वह खुद से रोहित से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे। बल्कि, यह रोहित ही थे जो खुद पहले उनसे बात करने आए।
रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले Dhruv Jurel ?
यूट्यूब पर जतिन सप्रू को दिए गए इंटरव्यू में जुरेल ने कहा, "रोहित भैया से कई बार नजरें मिलीं, लेकिन मैं उनसे बात करने की हिम्मत नहीं कर सका। फिर अचानक उन्होंने मुझे आवाज दी, ‘इधर आ!’ फिर बोले, ‘सब ठीक है? तेरे में दम है, इसलिए तू यहां आया है। पोटेंशियल है तुझमें। आराम से रह, बिंदास। पहली गेंद मारनी हो तो मार, बस 100% निश्चित होकर मारना।’ यह बातचीत तब हुई थी जब मैंने अपना डेब्यू भी नहीं किया था।”
उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जुरेल ने कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल उनके राज्य की टीम से काफी अलग और हल्का-फुल्का होता है। उन्होंने एक किस्सा भी याद किया जब नेट्स में भारतीय थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु की वजह से उनके कंधे पर चोट लग गई थी, और इसके बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने उन्हें क्या कहा था।
जुरेल ने बताया, "भारतीय ड्रेसिंग रूम में हमेशा गाने बजते रहते हैं, जो मेरे लिए नया अनुभव था क्योंकि राज्य के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी सख्त होता है। नेट्स में मैं रघु भाई का सामना कर रहा था और मैंने उन्हें एक बेहतरीन ड्राइव मारी। अगली ही गेंद पर उन्होंने मेरे कंधे पर एक जोरदार बाउंसर फेंक दी। इसके बाद अक्षर और अय्यर मेरे पास आए और हाथ मिलाने लगे। मैं सोच में पड़ गया कि वे मुझसे हाथ क्यों मिला रहे हैं। फिर उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में आपका स्वागत है!’”
READ MORE HERE:
रोहित-विराट नहीं, बल्कि Ricky Ponting ने इस खिलाड़ी को लेकर ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी
Tom Banton ने टूटे हुए पैर से खेली शानदार पारी, एक पैर से लगाया भयानक रिवर्स स्वीप: देखें वीडियो