Ruturaj Gaikwad: इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस श्रृंखला में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और इसी वजह से भारत को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी ने निराश किया और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के कुछ फैसले की वजह से भी हार मिली है।
बता दें कि इस दौरे पर खुद कप्तान गायकवाड़ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से टीम इंडिया पर और भी अधिक दबाव आ गया। इसके अलावा गायकवाड़ ने कुछ ऐसे फैसले किये, जो भारत पर भारी पड़ गया। ऐसे में अब उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं।
Ruturaj Gaikwad के इन फैसलों पर उठ रहे हैं सवाल
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2 स्पिनर्स ने भारत की बल्लेबाजी पर नकेल कस दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दूसरे मैच में कुल 2 स्पिनर शामिल थे, जिन्होंने पहली पारी में मिलकर 4 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवेन में तनुष कोटियान के रूप में मात्र एक स्पिनर शामिल था।
कोटियान ने पहली पारी में मात्र 8 ओवर डाले, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 12.5 ओवर में एक विकेट अपने नाम किया। ऐसे में भारत को एक और स्पिनर शामिल करने की जरुरत थी लेकिन गायकवाड़ ने ऐसा नहीं किया। इसके अलावा दूसरे मैच की पहली पारी में नई गेंद के साथ मुकेश कुमार और खलील अहमद ने शुरुआत की थी और दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालाँकि, दूसरी इनिंग में गायकवाड़ ने खलील को नई गेंद नहीं दी और उनसे मात्र 4 ओवर की गेंदबाजी कराई। इसके अलावा कुछ और भी फैसले ऐसे रहे, जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा।
तो वहीं खुद कप्तान गायकवाड़ भी इस सीरीज में बल्ले के साथ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। गायकवाड़ पहले मैच में मात्र 5 रन बना सके थे, जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 15 रन निकले। यानी दो मैचों की 4 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 20 रन निकले और भारत की हार का एक बड़ा कारण था।
READ MORE HERE:
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद Gautam Gambhir पर गिरेगी गाज! कोच के पद से BCCI कर सकती है छुट्टी
Sanju Samson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर MS Dhoni के कभी नहीं टूटने वाले रिकॉर्ड को तोड़ा
2025 में पिता बनेंगे KL Rahul, पत्नी Athiya Shetty ने अपनी प्रेग्नेंसी का किया ऐलान