Table of Contents
साल 2018 से IPL चैंपियन को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि प्रदान की जा रही है। पिछले सीजन, यानी 2024 में, कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था और इसके बदले 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की थी। वहीं, उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद को 13 करोड़ रुपये मिले थे।
तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी धनराशि दी गई थी।
IPL में खिलाड़ियों को मिलते हैं मोटे अनुबंध
IPL में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी भारी-भरकम अनुबंध मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर, IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की बड़ी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा, नीलामी के दौरान कई अन्य खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई थी।
पाकिस्तान सुपर लीग का मार्केट अभी छोटा
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, लेकिन इसका बाजार अभी भी IPL की तुलना में काफी छोटा है। यहां खिलाड़ियों का चयन खुली नीलामी की बजाय ड्राफ्ट पद्धति से किया जाता है।
पीएसएल में खिलाड़ियों को पांच श्रेणियों के तहत वर्गीकृत किया जाता है—प्लैटिनम (₹2.3 करोड़), डायमंड (₹1.15 करोड़), गोल्ड (₹82 लाख), सिल्वर (₹41 लाख), और इमर्जिंग (₹16 लाख)।
पीएसएल की इनामी राशि आईपीएल से काफी कम
शुरुआती वर्षों में पीएसएल को ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली थी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी सफलता बढ़ रही है। हालांकि, इनामी राशि के मामले में यह अभी भी आईपीएल से काफी पीछे है।
पिछले सीजन की विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड को 4.13 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि उपविजेता मुल्तान सुल्तान को 1.65 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई थी।
READ MORE HERE :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।