आरसीबी राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेटर 4 विकेट से हार गई। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक ने संन्यास की घोषणा कर दी है। लेकिन कार्तिक एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे l दिनेश कार्तिक को आप किस रोल में देख सकते हैं ये हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
दिनेश कार्तिक ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 94 वनडे मैचों में उन्होंने 1752 रन बनाए और 60 टी20ई में उन्होंने 4842 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया। लेकिन यह सफर अब खत्म हो गया है क्योंकि यह कार्तिक का आईपीएल का आखिरी सीजन था।
दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल में शानदार क्रिकेट खेला। उन्होंने पहले गिरे हुए विकेटों के बावजूद टीम को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचने में मदद की है। दिनेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों में 83 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंदों में 53 रन बनाए। इस साल कार्तिक ने 15 मैचों में 187 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर कार्तिक ने 257 मैचों में 4842 रन बनाए हैं।
अब 1 जून 2024 से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और भारतीय टीम 25 मई को वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप में आप दिनेश कार्तिक को कमेंटेटर के तौर पर देख सकते हैं. कार्तिक पहले भी कमेंटेटर रह चुके हैं और इस बार नई भूमिका में नजर आएंगे।
ICC announced star-studded commentators for World Cup 2023 in India.#PAKvNZ #IndiaAtAsianGames #KritiSanon #GanpathTeaser #RajkumarHirani #HombaleFilms #PrasanthNeel #KanganaRanaut #NanaPatekar #AxarPatel #SalaarCeaseFire #SalaarOnDec22nd #iWeekDeakin #LeoTrailer pic.twitter.com/smKd04oYj1
— Crickstufffs (@farzibhai45) September 29, 2023
भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगा और 9 जून को नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारत समूह 'ए' में है और उसके साथ पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड हैं।
Read more here :
T20 WORLD CUP की प्लेइंग इलेवन में Yuvraj Singh ने Sanju की जगह Rishabh Pant को क्यों चुना!
क्या HARDIK-NATASHA हो रहे है एक दूसरे से अलग ?
भारत का कोच बनने के लिए BCCI ने नहीं किया है AUS CRICKETER को APPROACH
KL RAHUL ने Justin Langer के भरे कान, इसलिए नहीं बन रहे इंडिया के HEAD COACH?