भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में बात करते हुए बताया कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए। वहीं यशस्वी जायसवाल बैकअप के तौर पसर काफी अच्छे विकल्प है।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की बल्लेबाजी क्रम के बारे में उन्होंने चर्चा की, जहां उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के पास शुभमन गिल और रोहित शर्मा के रूप में पहले से ही जोड़ी मौजूद है, अगर शुभमन गिल परफॉर्म नही कर पाते है तो यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है।
Dinesh Karthik: क्या होनी चाहिए भारत की बल्लेबाजी क्रम
क्रिकबज से बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने बताया कि "क्यों? रोहित और शुभमन का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा है। हां, जयसवाल के पास बैकअप ओपनर बनने का शानदार मौका है और अगर शुबमन गिल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें जल्द ही मौका मिलेगा। और भारत के पास बहुत ही ठोस मध्यक्रम भी है।"
शुभमन गिल 2023 की शुरुआत से ही वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए आ रहे है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है लेकिन हर समय उन्हें यशस्वी जैसवाल के द्वारा कड़ी चुनौती दी जाती है जहां वो भी सलामी बल्लेबाज़ है और हर मौके का वो जमकर फायदा उठाया करते है।
क्या पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है लेकिन खबरों के मुताबिक भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नही जाएगी। उन्होंने एशिया कप की तरह इस बार भी हाइब्रिड मॉडल की माँग की है।
READ MORE HERE :