RCB vs DC: आईपीएल 2023 का 20वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा। वहीं दूसरी ओर टीम में फिनिशर को रोल प्ले करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) फ्लॉप रहे। वह आज के मुकाबले में खाता तक नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें ललित यादव के हाथों कैच आउट कराया।
4 मैच में बनाए 10 रन
कार्तिक के बल्ले में मानो जंग सी लग गई है। वह आईपीएल 2023 में अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 4 मैच में 10 रन बनाए हैं, इनमें से दो मुकाबलों में वह खाता तक नहीं खोल सके। कार्तिक आईपीए में अब तक 15 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं। इससे पहले आईपीएल 2023 में आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिनेश कार्तिक ने खाता नहीं खोल सके थे, उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया था। आरसीबी ने अपना दूसरा मैच कोलकाता के खिलाफ खेला था। ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए इस मैच में दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 9 रन बनाए थे। वहीं आज से पहले आरसीबी की भिड़त लखनऊ सुपरजायंट्स से हुई थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कार्तिक 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए कई मैच जिताऊ पारियों खेली थीं। यही कारण था कि उन्होंने भारतीय टीम में वापसी भी की थी और वह टी20 विश्वकप का हिस्सा थे। पिछले सीजन कार्तिक ने 16 मैच की 16 पारियों में 55 की औसत और करीब 184 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया था। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 66 रन था।
ये भी पढ़ें: Kuldeep Yadav ने तोड़ी RCB की कमर, दिल्ली के सामने 175 रन का टारगेट
ये भी पढ़ें: MI vs KKR Head to Head: वानखेड़े में 11 साल से नहीं जीती केकेआर, लगातार गंवाए 6 मैच