Dinesh Karthik, IPL 2023, RCB, Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घर में 21 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। कोहली ने अर्धशतक लगाया तो वहीं महिपाल लोमरोर ने 18 गेंदों पर 34 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
8 मैच में बनाए 83 रन
एक बार फिर दिनेश कार्तिक का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए। 18वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया। लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर डीके की काफी आलोचना हो रही है। आईपीएल 2023 में उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं। इस दौरान 8 पारियों में उन्होंने 11.86 की औसत और 131.74 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं। इस सीजन अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 28 रन है। इस सीजन विकेटकीपर बल्लेबाज के बल्ले में जंग लग गई है। पिछले सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं।
दो बार नहीं खुला खाता
आरसीबी के इस सीजन के पहले मैच में दिनेश कार्तिक का खाता तक नहीं खुला था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया था और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 8 गेंदों पर 9 रन, लखनऊ के खिलाफ 1 गेंद पर नाबाद 1 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गोल्डन डक, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 गेंदों पर 28 रन, पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 गेंदों पर 7 रन और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 गेंदों पर 16 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: 7 साल बाद वनडे टीम में होगी Ajinkya Rahane की वापसी! WTC फाइनल के बाद विश्वकप खेलना तय?
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: क्या रॉयल्स रोक पाएंगे सुपर किंग्स का विजयी रथ? जाने मैच से जुड़ी हर एक जानकारी