क्या CSK छोड़ेंगे Ravindra Jadeja? उनके ट्वीट के बाद Come to RCB के ट्रेंड करने से हुई चर्चाएं तेज

इस मैच में जहां जडेजा ने बल्ले से उपयोगी पारी खेली, तो वहीं अपनी गेंदबाजी से उन्होंने मैच का रुख पलट दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए जडेजा को अपस्टॉक्स मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर का अवार्ड मिला।

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 23 मई को खेले गए पहले क्वालिफायर को जीतकर IPL 2023 के फाइनल में 10वीं बार प्रवेश कर लिया है। CSK vs GT मैच में जिन खिलाड़ियों ने CSK की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनमें रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी एक थे। इस मैच में जहां जडेजा ने बल्ले से उपयोगी पारी खेली, तो वहीं अपनी गेंदबाजी से उन्होंने मैच का रुख पलट दिया। 

इस शानदार प्रदर्शन के लिए जडेजा को अपस्टॉक्स मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर का अवार्ड मिला। इस अवार्ड के मिलने के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद वो आरसीबी की टीम के साथ #CometoRCB के जरिए ट्रेंड होने लगे। उनके RCB में जाने की चर्चाएं तेज हो गईं, आरसीबी के समर्थक तो उन्हें आरसीबी का कप्तान तक बनाने की बात करने लगे। लोग ऐसा क्या और क्यों हुआ जानना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें: 34 की उम्र में तिहरा शतक लगाएंगे Piyush Chawla, स्पेशल क्लब में होंगे शामिल

आखिर क्या है माजरा?

दरअसल इस अवार्ड के मिलने के बाद रवीन्द्र जडेजा ने एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में सीएसके के कुछ फैंस पर तंज कसते हुए उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि "अपस्टॉक्स तो जानता है, मगर कुछ फैंस नहीं जानते"। उनका आशय ये था कि उनकी वैल्यू अपस्टॉक्स को तो पता है, लेकिन उनके कुछ फैंस को नहीं पता। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और वो ट्रेंड करने लगे। 

ये भी पढ़ें: 'मैथ्यू वेड को मौका देते', क्वालीफायर-1 में शनाका के खेलने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाए सवाल

आरसीबी के ट्रेंड करने की वजह 

image credit ipl/ bcci

जडेजा के साथ इस मामले में आरसीबी भी ट्रेंड करने लगा, इसकी वजह ये थी, कि RCB के फैंस अपनी टीम के एक बार फिर हारकर बाहर हो जाने के कारण निराश हैं। उन्हें जड्डू के पोस्ट से एक नई आस जगी, उन्हें लगा कि CSK से निराश जडेजा अगर टीम छोड़ते हैं, तो उन्हे आरसीबी में शामिल किया जा सकता है और तो और उन्हें इस प्रस्ताव को मानने पर कप्तान भी बनाया जा सकता है। इसलिए उनके साथ आरसीबी फैंस अपनी टीम को भी #CometoRCB के जरिए ट्रेंड कराने लगे। 

ये भी पढ़ें: 2011 WC में चयन ना होने पर टूट गए थे Rohit Sharma, अभी तक होता है अफसोस

क्यों बना ये मुद्दा चर्चा का विषय?

csk (12).png

इस तरह की चर्चाएं कोई नई बात नहीं हैं, पिछले साल से इस तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीच में ये चर्चाएं कुछ शांत हुई थीं, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान धोनी और जडेजा के बीच हुई बहस के बाद इन्होंने फिर से जोर पकड़ लिया है। अब जडेजा के ट्वीट ने इसमें आग में घी वाला काम कर दिया। जडेजा पहले बता भी चुके हैं कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सीएसके फैंस द्वारा उन्हें हूट किए जाने से वो निराश हैं। 

#rcb #csk #ravindra jadeja #IPL 2023 #chennai super kings #csk vs gt
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe