Bhuvneshwar Kumar ने अपने नाम की यह खास उपलब्धि, ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला लिया।

Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: Image Credit IPL/BCCI

New Update

SRH vs DC, Bhuvneshwar Kumar, Philip Salt, Dwayne Bravo: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला लिया। पृथ्वी शॉ के आज के मैच से बाहर रखा गया, ऐसे में कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिलिप साल्ट के साथ पारी की शुरुआत की। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर किया। उन्होंने इसी ओवर में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

साल्ट को भेजा पवेलियन

पहले ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने फिलिप साल्ट को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। ऑफ स्टंप के करीब की लेंथ गेंद, गिरने के बाद बाहर निकली। साल्ट ने ऑफ साइड में पुश करने का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लग कर गेंद कीपर के पास गई। साल्ट गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके साथ ही कुमार ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है। 

बनाया यह रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को डक पर आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 25 बार यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा हैं। उन्होंने आईपीएल में 36 खिलाड़ियों को गोल्डन पर आउट किया है। इस लिस्ट में तीसे नंबर पर ड्वेन ब्रावे और चौथे पर उमेश यादव हैं। 

लसिथ मलिंगा: 36
भुवनेश्वर कुमार: 25
ड्वेन ब्रावो: 24
उमेश यादव/ट्रेंट बोल्ट: 22

आईपीएल में भुवी का प्रदर्शन

राजस्थान के खिलाफ भुवनेश्वर ने 3 ओवर में 36 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। पंजाब किंग्स के खिलाफ तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर 1 सफलता प्राप्त की थी। कोलकाता के खिलाफ भारतीय गेंदबाज ने 4 ओवर में 29 रन दिए थे और 1 विकेट चटकाया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी भुवनेश्वर को 1 सफलता मिली थी वहीं चेन्नई के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था।  

ये भी पढ़ें: मैं फिर से याद दिलाना चाहता हूं, अपने लिए मत खेलो... हार के बाद Sanju Samson ने टीम को चेताया

ये भी पढ़ें: येलो जर्सी में आग उगल रहा है Ajinkya Rahane का बल्ला, WTC Final के लिए जगह लगभग पक्की!

#bhuvneshwar kumar #Dwayne Bravo #Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals #SRH vs DC #Philip Salt
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe