आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बेहद करीबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया। मैच इतना जबरदस्त था कि फैंस के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी अपने नाखून चबा रहे थे। लखनऊ ने मुकाबला जरूर जीता, लेकिन टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बार फिर से खेल प्रेमियों को खासा निराश किया।
राहुल बैंगलोर के रहने वाले हैं, ऐसे में टीम को अपने लोकल बॉय से ताबड़तोड़ बैटिंग की उम्मीद थी खासतौर पर तब जब आपकी टीम 213 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी थी। केएल ने 11 ओवर क्रीज पर बिताए, लेकिन 20 गेंदों में मात्र 18 रन बनाकर आउट हो गए। केएल का विकेट मोहम्मद सिराज के खाते मे और स्क्वेयर लेग की दिशा में विराट कोहली ने बड़ा ही शानदार कैच पकड़ा।
ये भी पढ़ें- टूट जाएगा कोहली का रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी बनाएगा एक सीजन में 1000 रन... Ravi Shastri ने कर दी भविष्यवाणी
पूर्व पेसर ने लगाई क्लास
आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल की इस पारी की लगातार आलोचना की जा रही है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने सरेआम सोशल मीडिया पर राहुल की क्लास लगाई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
''केएल राहुल की यह पारी आईपीएल हिस्ट्री की सबसे भयंकर बर्बार पारी थी, अगर मैच नजर में रखें। उनके दिमाग में क्या चल रहा था? सच में इस लेवल पर इस तरह की चीजें लंबे समय तक नहीं चल सकती हैं। यह कोई स्कूल क्रिकेट नहीं है।''
इस मैच को हटा भी दिया जाए, तो राहुल का बल्ला बोलने का नाम ही नहीं ले रहा है। आईपीएल 2023 के 4 मैचों में उन्होंने अब तक सिर्फ 20.25 की साधारण सी औसत और केवल 100 के स्ट्राइक रेट से कुल 81 रन बनाए हैं।
कब बोलेगा राहुल का बल्ला
आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने कोई प्रभावशाली पारी नहीं खेली। टेस्ट क्रिकेट में तो पिछली 10 पारियों से केएल ने कोई 50+ स्कोर तक नहीं बनाया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद उनको प्लेइंग-11 तक से बाहर कर दिया गया था। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी राहुल को A कैटेगरी से B में शामिल कर लिया गया है। तीनों फॉर्मेट की उप-कप्तानी भी उनसे ले ली गई है।
आईपीएल के बाद भारतीय टीम को जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। फाइनल के लिए राहुल को मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन अगर उनकी फॉर्म ऐसी ही रही, तो शायद ही सिलेक्टर्स उनके नाम पर विचार करेंगे।
ये भी पढ़ें- बल्ले ने निकली आग, पचासा भी जड़ा, 4 छक्के भी लगाए... फिर भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया King के नाम