चेतेश्वर पुजारा को भले ही भारतीय टीम से बाहर रखा गया है, लेकिन इस खिलाड़ी का बल्ला अब भी जमकर रन बरसा रहा है। पुजारा फिलहाल रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं और छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा, जिसके लिए उन्होंने 350 से ज्यादा गेंदों का सामना किया। खबर लिखे जाने तक पुजारा ने अपनी पारी में 22 चौके लगाए थे। खास बात यह है कि यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 18वां दोहरा शतक है।
सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 18 दोहरे शतक लगाए हैं। उनके बाद विजय मर्चेंट ने 11 और विजय हजारे ने 10 दोहरे शतक बनाए थे। वहीं, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के नाम भी 10-10 दोहरे शतक दर्ज हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 37 बार यह कारनामा किया था। वॉली हैमंड ने 36 दोहरे शतक लगाए थे।
क्या पुजारा की टीम इंडिया में वापसी होगी?
चेतेश्वर पुजारा 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं, लेकिन लगातार शानदार प्रदर्शन के जरिए वे वापसी का दावा ठोक रहे हैं। इस साल उन्होंने 16 मैचों में 6 शतक लगाए हैं। साथ ही, इस दोहरे शतक के दौरान उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 हजार रन भी पूरे हो गए। पुजारा ने अब तक 66 फर्स्ट क्लास शतक लगाए हैं, जिससे उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर
अगले महीने भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर पुजारा का अनुभव टीम के काम आ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका औसत लगभग 50 का है, और वहां की पिचों पर उन्होंने 3 शतकों की मदद से 993 रन बनाए हैं, जिनका औसत 47 से अधिक है। अगर भारतीय टीम अनुभव के साथ इस दौरे पर जाना चाहती है, तो पुजारा एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं।
READ MORE HERE:
"उन्होंने आज तो...." Virat Kohli को लेकर ये क्या कह दिया रचिन रविंद्र ने, जानिए पूरा मामला
AUSW vs SAW: साउथ अफ्रीका ने सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह