PC में ROHIT - KOHLI की ओपनिंग को लेकर द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा, और इस मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे | जहां उन्होंने बहुत सारे महत्वपूर्ण सवालो के जवाब दिये

author-image
By Priyanshu navani
New Update
6UYRT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PC में रोहित - कोहली की ओपनिंग को लेकर द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा, और इस मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे | जहां उन्होंने बहुत सारे महत्वपूर्ण सवालो के जवाब दिये, राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बताया, आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं | 

जब द्रविड़ से अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा "नए देश में विश्व कप होना काफी एक्साइटमेंट है। चीजें काफी अलग हैं। ये बड़ा आश्चर्यजनक है कि हम पार्क में अभ्यास कर रहे हैं। हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण होता है। भारत की कोचिंग करके मुझे बहुत अच्छा लगा। आगे के कार्यक्रम को देखते हुए मैंने इस बार कोच के लिए अप्लाई नहीं करने का फैसला किया है।"

साथ ही में राहुल द्रविड़ से आयरलैंड के खिलाफ मुक़ाबले के बारे में भी सवाल पूछा गया और उन्होंने जवाब देते हुए बताया "हम आयरलैंड को कम नहीं आंक रहे हैं। उन्होंने अभी पाकिस्तान को भी हराया है। वह काफी टी20 क्रिकेट खेलते हैं। यह फार्मेट है जिसमें हम किसी को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं"

 

कोहली-रोहित करेंगे ओपनिंग ?

टी20 वर्ल्ड कप में ROHIT और KOHLI ओपनिंग करेंगे? यहीं है बड़ा सवाल जिसका जवाब देते हुए द्रविड़ ने कहा की "हम अपनी रणनीति के बारे में बारे ज्यादा नहीं बताना चाहते लेकिन हमारे पास रोहित और जायसवाल हैं। विराट ने भी आईपीएल में ओपनिंग की है। सब कुछ हमारे कार्ड में है।"

इस हि के साथ-साथ उन्होंने प्लेइंग 11 के बारे में ये बोला की "इन जनरल हमारे 10 खिलाड़ी तय हैं जिनको खेलना है। परिस्थितियों के हिसाब एक दो खिलाड़ी हमेशा ऐसे होते हैं जिनको एकादश में जगह होती है।"

भारतीय क्रिकेट में पिच को लेकर हमेशा चर्चा होती है और इस बार पिच को लेकर राहुल द्रविड़ का ये बयान आया है की "जब हमने पहले कुछ दिन अभ्यास किया तो कुछ अलग था विकेट। तीसरे अभ्यास सत्र में अभ्यास पिच कुछ अच्छी हो गई थी। आज का मैच अभी नहीं देखा है लेकिन पता चला है कि लो स्कोर रहा है। हो सकता है इस वेन्यू में 140, 150 का स्कोर ठीक रहे। हम विकेट को लेकर कोई शिकायत नहीं करेंगे और हम ये भी नहीं समझते कि हमे एक जैसे ही विकेट मिलेंगे। हमें उसके हिसाब से खुद को ढालना होगा। हो सकता है यहां आइपीएल की तरह बड़े स्कोर देखने को ने मिलें लेकिन हम अपने लड़कों से कहेंगे कि पहले से ये तय न करके जाएं कि हमें ऐसा खेलना है। परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा।"

 

Latest Stories