Varun Chakravarthy: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता के इडेन गार्डेंस में एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है। इस बार लेग ब्रेक बॉलर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के लिए नहीं बल्कि ये काम टीम इंडिया के लिए कर दिखाया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में वरुण (Varun Chakravarthy) ने घातक स्पेल डाला, जिस वजह से मेहमान टीम सस्ते में निपट गई।

4 ओवर में 3 विकेट लेकर तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने भारतीय चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया है, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस खिलाड़ी को नहीं चुना।

Varun Chakravarthy ने चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया जीत के काफी नजदीक पहुंच गई है। इसका काफी हद तक श्रेय उनके गेंदबाजों खासकर वरुण चक्रवर्ती को जाता है। राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर ने 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 23 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 5.75 की रही। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन गेंदों के अंदर 2 शिकार किए।

सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय स्पिनर ने पहले तो हैरी ब्रूक (17) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद क्रीज पर आए इंग्लैंड के विस्फोटक बैटर लियाम लिविंगस्टोन भी कुछ खास नहीं कर सके। सातवें ओवर की पांचवी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को चारों खाने चित कर दिया। लिविंगस्टोन शून्य के स्कोर पर बोल्ड हुए।

अपनी इस परफॉर्मेंस के जरिए वरुण ने भारतीय चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया है। पिछले दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ। 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की सूची से लेग ब्रेक बॉलर का नाम गायब था।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

दुनिया के सामने झूठे साबित हुए Shreyas Iyer, KKR को लेकर दावे की खुल गई पोल; जानें असली सच

Mohammed Shami ने अपनी चोट पर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘दौड़ते हुए भी डर लगता...’

IND vs ENG: इन भारतीय गेंदबाजों के सामने दिवाली का फुस्स पटाखा साबित होंगे इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त