Team India: हाल ही में दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वर्तमान में यह टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम है। उनका यह दबदबा पिछले कुछ सालों से लगातार कायम रहा है। टीम इंडिया (Team India) इससे पहले 2023 विश्व कप के फाइनल तक अपराजेय पहुंची थी।
पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साथ मिलकर अपनी टीम को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया है। इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कई सारे धुरंधरों का नाम शामिल हैं। इन सभी के व्यक्तिगत आंकड़े बेहद कमाल के हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।
इन प्लेयर्स के चलते Team India का ओडीआई में दबदबा कायम
टीम इंडिया (Team India) का पिछले कुछ सालों में ओडीआई क्रिकेटर पर प्रभुत्व रहा है। इसमें कुछ खिलाड़ियों का योगदान सबसे अहम है। एक आंकड़े के मुताबिक इस टीम के 5 बल्लेबाजों ने एक साथ खेलते हुए इतने रन ठोके हैं, जिसकी बदौलत भारत पहले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची, और अब चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया।
लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर शुभमन गिल व केएल राहुल का नाम शामिल है। इन सभी का एक साथ टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। साल 2023 से वनडे में विराट ने 71.82 की बेहतरीन औसत के साथ 1221 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक व इतने ही अर्धशतक शामिल है।
दूसरे नंबर पर कैप्टन रोहित मौजूद हैं। विस्फोटक ओपनर ने 49.04 की औसत के साथ 1030 रनों का योगदान दिया है। इसमें ध्यान देने वाली बात उनका स्ट्राइक रेट है। रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए सबसे अधिक 116.51 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक व 7 अर्धशतक निकले हैं।
श्रेयस अय्यर के नाम 52.31 की औसत व 101.42 के स्ट्राइक रेट से 994 रन दर्ज है। 30 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से 2 शतक व 6 अर्धशतकीय पारियां आई हैं। शुभमन गिल 51.15 की औसत के साथ 972 रन बना चुके हैं। इंडिया के वाइस कैप्टन ने इस दौरान 3 शतक व 6 अर्धशतक जड़े। वहीं टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने 52.76 की औसत से 686 रन बनाए हैं।
यहां देखें ट्वीट:
They played 21 ODIs together, where India won 18 and lost only 2 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 11, 2025
A look into India's 2023-25 dominance: https://t.co/aMD61PFdok pic.twitter.com/h1kFRxVHjn
Read More Here: