Virat Kohli: बीते 1 फरवरी की रात मुंबई में बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान भारतीय क्रिकेट के मेंस और वीमेंस टीम से कई सारे खिलाड़ी मौजूद रहे। इस दौरान साल 2024 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले क्रिकेटरों को अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया गया। हालांकि इस बड़े इवेंट से स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) गायब रहे। 36 वर्षीय खिलाड़ी के इस अवॉर्ड्स समारोह में शामिल न होने के पीछे की गुत्थी सुलझ गई है। आगे विस्तार से जानेंगे।
इस बड़ी वजह के चलते BCCI अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) के बीसीसीआई अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शामिल न होने को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेटर की इसको लेकर काफी आलोचना भी हो रही थी। कुछ लोगों ने ये तक कह दिया कि विराट खुद को बोर्ड से भी ऊपर मानने लगे हैं। तभी उन्होंने इतने बड़े समारोह में शरीक होना जरूरी नहीं समझा।
हालांकि अब इसके पीछे के कारण का खुलासा हो गया है। दरअसल दिल्ली के यह खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे थे। यह मैच बीती शाम समाप्त हुआ। यही वजह बताई जा रही है कि विराट के लिए इतने कम समय में दिल्ली से मुंबई का सफर तय करना लगभग नामुमकिन था। जिसके चलते वह इस इवेंट से नदारद रहे।
बता दें कि रेलवे के खिलाफ विराट कोहली ज्यादा कुछ नहीं कर सके। पहली पारी में जब उनकी बल्लेबाजी आई तो विराट कोहली 15 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई।
Read More Here:
"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?
Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।