Duleep Trophy 2024: सारे स्क्वाड, मैच की जानकारी और शेड्यूल सम्पूर्ण जानकारी

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी की शरूआत 05 सितम्बर से हो रही है। इस आर्टिकल में आपको सभी टीमों के स्क्वाड और टूर्नामेंट के शेड्यूल की जानकारी देंगे। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Duleep trophy

Duleep Trophy

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

दलीप ट्रॉफी 2024 का सीजन बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इस बार इसमें भारतीय टीम के कई प्रमुख और अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यहां तक कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। केवल जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इससे छूट दी गई है। चूंकि इस बार सभी बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं, इसलिए यह सवाल उठता है कि यह टूर्नामेंट कब से शुरू होगा, इसमें कितनी टीमें हिस्सा लेंगी और इसका पूरा शेड्यूल क्या है। आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितंबर से

दलीप ट्रॉफी 2024 का आयोजन 5 सितंबर से शुरू होगा और 19 सितंबर को इसका समापन होगा। इस बार टूर्नामेंट में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं: इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी। इन चारों टीमों में भारत के सभी खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे। सीनियर खिलाड़ियों के शामिल होने से नए और युवा खिलाड़ियों के लिए अवसर थोड़ा सीमित हो सकते हैं।

दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला 5 सितंबर से इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला जाएगा, जबकि उसी दिन इंडिया सी और इंडिया डी भी एक-दूसरे के सामने होंगी। इसके बाद 12 सितंबर को इंडिया ए का मुकाबला इंडिया डी से और इंडिया बी का सामना इंडिया सी से होगा। 19 सितंबर को इंडिया बी और डी तथा इंडिया ए और सी के बीच मैच होंगे। यानी, हर टीम को तीन मैच खेलने होंगे, जो चार दिन के होंगे। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज शुरू होगी, इसलिए यह टूर्नामेंट उससे पहले समाप्त हो जाएगा।

 मैचों का शेड्यूल:

- 05-08 सितंबर, 2024: भारत ए बनाम भारत बी - स्थान: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर (स्थान बदल सकता है)
- 05-08 सितंबर, 2024: भारत सी बनाम भारत डी - स्थान: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर (स्थान बदल सकता है)
- 12-15 सितंबर, 2024: भारत ए बनाम भारत डी - स्थान: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
- 12-15 सितंबर, 2024: भारत बी बनाम भारत सी - स्थान: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर
- 19-22 सितंबर, 2024: भारत ए बनाम भारत सी - स्थान: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
- 19-22 सितंबर, 2024: भारत बी बनाम भारत डी - स्थान: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर

 

Duleep Trophy 2024: सारे स्क्वाड 

टीम ए - शुभमन गिल (कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रूव जुरैल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, अकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्‍णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्‍पा, कुमार कुशाग्र और शाश्‍वत रावत।

टीम बी - अभिमन्‍यु ईस्‍वरन (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितिश कुमार रेड्डी*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्‍थी और एन जगदीशन।

टीम सी - रुतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान) साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथर, उमरान मलिक, वैशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिंमाशु चौहान, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल और संदीप वॉरियर।

टीम डी - श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), अथर्व ताइडे, यश दुबे, देवदत्‍त पडिक्‍कल, ईशान किशन, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्‍य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्‍ता, केएस भरत और सौरभ कुमार।

 

READ MORE HERE :

Joe Root ने शतकों के मामले में सभी दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, रूट से कोसों दूर हैं विराट कोहली!

Joe Root तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड ? अब कीर्तिमान से मात्र कुछ सौ रन पीछे

Babar Azam फिर से हुए फ्लॉप, पहले भी हो चुका है आईसीसी रैंकिंग में नुकसान

Priyansh Arya ने अचानक धारण किया युवराज सिंह का रूप, एक ही ओवर में ठोके 6,6,6,6,6,6

#Duleep Trophy #Duleep Trophy 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe