'भारत के बिना तो....' Champions Trophy 2025 से पहले ECB के चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान, PCB को ही करना होगा समझौता

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने बोला कि भारतीय टीम हमे खेलते हुए नजर जरुर आएगी क्योंकि उनके बिना टूर्नामेंट अधुरा है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
ICC Champions Trophy

ICC Champions Trophy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के द्वारा होस्ट किया जाएगा और इस टूर्नामेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार कोई आईसी टूर्नामेंट होस्ट करने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना अभी भी संदेह में है।

इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि वें पूरे तरीके से तैयार है जहां उन्होंने बोला है कि वें वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट करवाएँगे। हालाँकि बीसीसीआई ने इस बात को साफ़ किया है कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है।

Champions Trophy 2025 को लेकर ECB ने क्या कहा?

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेंगी जहाँ हमे टीम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। ब्राडकास्टिंग काफी अहम भूमिका निभाती है और इसी कारण भारतीय टीम का होना बेहद जरुरी है।

उन्होंने बताया कि ये देखने वाली बात होती है कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगी या पाकिस्तान में क्योंकि एशिया कप के दौरान भी भारत के मुकाबलें श्रीलंका में हुए थे जहाँ बाकी मुकाबलें पाकिस्तान में खेला गया था। इसी कारण इस बार भी कुछ इस तरीके का ही रूख अपनाया जा सकता है।

Jay Shah निभाएंगे अहम भूमिका

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने आगे बात करते हुए कहा कि “भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में न खेलना क्रिकेट के हित में नहीं होगा। यह दिलचस्प है कि जय शाह - बीसीसीआई के पूर्व सचिव और अब आईसीसी के अध्यक्ष - इसमें बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। एक भू-राजनीति है, और दूसरी भू-राजनीति क्रिकेट की है। मुझे लगता है कि वे कोई रास्ता निकाल लेंगे। उन्हें कोई रास्ता निकालना ही होगा।”

उन्होंने आगे कहा “दुनिया के इस हिस्से में हमेशा सुरक्षा संबंधी चिंताएँ होती हैं जब ये दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। शायद यही मुख्य निर्णय लेने का आधार होगा। लेकिन मैं जानता हूँ कि इस समय दोनों देशों के बीच संबंध उतने ही सौहार्दपूर्ण हैं जितने हो सकते हैं: हमने न्यूयॉर्क में [पुरुषों के टी20] विश्व कप में इसे देखा।"

 

READ MORE HERE: 

IND vs NZ: बारिश की वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच देरी, जानें कब शुरू होगा मुकाबला

IND vs NZ: वनडे सीरीज का शेड्यूल बीसीसीआई ने किया एलान, जाने कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबलें

'हम 400 भी बना सकते है और...' न्यूजीलैंड सीरीज से पहले Gautam Gambhir ने भारतीय टीम के रवैया के बारे में किया अपना रूख साफ़

PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का किया एलान, इन 2 स्टार खिलाड़ियों को रखा गया स्क्वाड से बाहर

Latest Stories