Elite Umpire Simon Taufel Tells Truth Behind Yashasvi Jaiswal Out Snickometer Controversy: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में भारत को 184 रनों से हराया था, लेकिन भारतीय फैंस अब भी निराश हैं कि यशस्वी जायसवाल का आउट दिया जाना विवादास्पद रहा। दरअसल जायसवाल जब 84 रन बनाकर खेल रहे थे तब वो पैट कमिंस की गेंद को लेग साइड में खेलने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे थे। मगर विवाद तब हुआ जब स्निकोमीटर में कोई स्पाइक ही नहीं दिखा।
Elite Umpire Simon Taufel Tells Truth Behind Yashasvi Jaiswal Out Snickometer Controversy
पहले ग्राउंड अंपायर ने जायसवाल को नॉट-आउट करार दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रिव्यू का इशारा किया। पहले रिप्ले देखने पर थर्ड अंपायर ने पाया कि यशस्वी जायसवाल के दस्ताने के पास से गुजरने पर गेंद ने दिशा बदल ली थी। मगर जब स्निकोमीटर का सहारा लिया गया तो उसमें स्पाइक नहीं आया, जिसने सबको चौंका दिया था। मगर रिप्ले दोबारा देखे जाने पर विजुअल एविडेंस के आधार पर जायसवाल को आउट दे दिया था।
भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और यहां तक कि BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी थर्ड अंपायर के इस फैसले की निंदा कर चुके हैं। गावस्कर का कहना था कि गेंद का दिशा बदलना ऑप्टिकल इल्यूजन हो सकता है। वहीं राजीव शुक्ला ने साफ कहा कि जायसवाल नॉट-आउट थे और थर्ड अंपायर को तकनीकी आधार पर फैसला सुनाना चाहिए था।
साइमन टॉफेल ने कर दिया सबकुछ साफ
साइमन टॉफेल चाहे अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वो विश्व के सबसे सम्मानित अंपायरों में से एक रहे हैं। उन्होंने बताया, "मेरी नजर में जायसवाल आउट थे, अंत में थर्ड अंपायर ने सही फैसला लिया। जब अंपायर को साफ दिख रहा हो कि गेंद ने टच होने के बाद दिशा बदल ली है, उसके बाद कोई और सबूत देखने की जरूरत नहीं रह जाती। उसके बाद सबूत पाने के लिए तकनीक की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए।"
Read More Here:
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
जस्सी के जैसे ही हैं जूनियर बुमराह, Jasprit Bumrah की शेयर की खूबसूरत तस्वीर: देखें पोस्ट
जाते हुए साल 2024 को Rohit Sharma ने दी इमोशनल विदाई, देखें पूरा वीडियो