महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 12वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेन (RCBW) और गुजरात जायंट्स विमेन (GGTW) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। RCBW की स्टार ऑलराउंडर एलीस पैरी (Ellyse Perry) पहली बार WPL में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। पैरी के डक आउट होने से RCBW को बड़ा झटका लगा और उनकी पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई।

टॉस जीत कर गुजरात ने चुनी गेंदबाज़ी:

इस मैच में गुजरात जायंट्स विमेन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। RCBW की पारी के दौरान Ellyse Perry क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाईं और बिना कोई रन बनाए आउट हो गईं। WPL इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पैरी को डक का सामना करना पड़ा।

Ellyse Perry के WPL प्रदर्शन पर एक नजर:

Ellyse Perry महिला क्रिकेट की सबसे अनुभवी और सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। WPL में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। WPL 2024 में उन्होंने 10 मैचों में 320 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया था। WPL 2025 में भी पैरी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में उनका शून्य पर आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।

कैसा है मुकाबले का हाल:

RCBW की पारी के बाद गुजरात जायंट्स विमेन ने 16 ओवर में 99/6 का स्कोर बना लिया है। जॉर्जिया वेयरहैम 11 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि किम गर्थ बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। दींड्रा डॉटिन ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया है। इस मुकाबले में RCBW को वापसी के लिए जल्दी विकेट चटकाने होंगे।

Read More Here:

Champions Trophy 2025 के दौरान Jasprit Bumrah पर ICC Awards की बौछार, बने इन 4 अवॉर्ड्स के हकदार

क्या ICC का दिया पैसा खा गया पाकिस्तान? बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो भारतीय दिग्गज ने दागा बड़ा सवाल

IND vs NZ: Rohit Sharma अगले मैच में Mohammed Shami को कर देंगे बाहर? क्या गलती से इंग्लिश दिग्गज ने खोल दिया सीक्रेट

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड