Ellyse Perry Saved Troubling RCB By Fabulous half century Against Mumbai Indians RCB vs MI WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) के सातवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 167 रन बनाए। RCB की टीम बहुत कम स्कोर पर ऑलआउट होने की तरफ अग्रसर थी, लेकिन वो तो भला हो एलिस पेरी का, जिनकी 81 रनों की पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
Ellyse Perry Saved Troubling RCB By Fabulous half century Against Mumbai Indians RCB vs MI WPL 2025
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। उनका यह निर्णय अच्छा भी रहा, लेकिन एलिस पेरी के शॉट्स के आगे मुंबई के गेंदबाज जैसे चारों खाने चित्त हो गए थे। पेरी ने अर्धशतक ना लगाया होता तो RCB की पूरी टीम 100 के स्कोर के इर्दगिर्द ऑलआउट हो गई होती।
कप्तान स्मृति मंधाना ने आरसीबी को बढ़िया शुरुआत दिलाने का प्रयास करते हुए 13 गेंद में 26 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनकी जोड़ीदार डेनियल वायट सस्ते में पवेलियन लौट गईं। मगर तीसरे क्रम पर बैटिंग करने आईं एलिस पेरी ने बेबाक अंदाज में शॉट लगाए और एक छोर संभालते हुए रिचा घोष के साथ मिलकर 50 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
रिचा के आउट होने के बाद RCB की पूरी पारी को एलिस पेरी ने ही आगे बढ़ाया। जब रिचा आउट हुईं, तब पेरी का व्यक्तिगत स्कोर 23 गेंद में 38 रन था। अपनी पारी की आखिरी 20 गेंदों में इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 43 रन ठोक डाले। आपको बता दें कि पेरी WPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने से महज 32 रन दूर हैं। वो अब तक इस लीग के इतिहास में 745 रन बना चुकी हैं और टॉप पर मौजूद मेग लैनिंग के अभी 777 रन हैं।
Read More Here:
कैच छूटने के बाद Axar Patel ने Rohit Sharma को बनाया निशाना, खुलेआम सोशल मीडिया पर कह दी ऐसी बात!
RCBW vs MIW: कैसी होगी दोनों ही टीमों की संभवित प्लेइंग 11, देखें लिस्ट!