Emerging Asia Cup 2024 India A vs Afghanistan A Semi Final: आयुष बदोनी की 27 गेंदों पर 51 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ए ने ओमान को बुधवार (23 अक्टूबर 2024) को 06 विकेट से हराया। भारत ने 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 15.2 ओवर में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ए ने अफगानिस्तान ए के खिलाफ एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मैच आगामी शुक्रवार (25 अक्टूबर 2024) को खेला जाएगा।
Emerging Asia Cup 2024 India A vs Afghanistan A Semi Final
आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी ने अपने बेहतरीन शॉट्स की बदौलत बुधवार को यहां एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 में ओमान को छह विकेट से हराकर अफगानिस्तान ए के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाई। बदोनी ने 27 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ए ने 141 रनों के लक्ष्य को मात्र 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस तरह से ग्रुप बी लीग में सभी मैच जीतकर अपने अभियान का अंत किया।
दिल्ली के प्रतिभाशाली दाएं हाथ के इस खिलाड़ी का स्पिनरों के खिलाफ फुटवर्क प्रभावशाली था, क्योंकि उन्होंने स्पिनर की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाने के अलावा रिवर्स स्लॉग स्वीप को भी बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने ओमानी तेज गेंदबाजों में से एक को स्क्वायर के पीछे से बैक-कट भी किया। उन्होंने कुल 06 चौके और 02 छक्के लगाए और जब भारत जीत के लक्ष्य से कुछ ही रन दूर था, तब आउट हो गए।
गौरतलब है कि सीनियर टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने महज 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर भारत को जीत की ओर अग्रसर किया। जबकि कप्तान तिलक वर्मा (30 गेंदों पर नाबाद 36) ने एक छोर पर बडोनी को हावी होने दिया। इससे पहले वर्मा ने सीनियर ओमान टीम के खिलाफ आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें से पांच ने एक-एक विकेट हासिल किया। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर (04 ओवर में 1/21) और लेग स्पिनर राहुल चाहर (04 ओवर में 0/20) ने मध्य चरण के दौरान अपने आठ ओवरों में कुल मिलाकर सिर्फ 41 रन दिए।
For his power packed 51(27), Ayush Badoni is awarded the Player of the Match 🏆
— BCCI (@BCCI) October 23, 2024
India A qualify for the Semi Finals 👏
Updates ▶️ https://t.co/74D7VIfQa1#OMAvINDA | #ACC | #MensT20EmergingTeamsAsiaCup pic.twitter.com/o6fyDktjFs
READ MORE HERE:
Rishabh Pant को रिलीज करेगी दिल्ली कैपिटल्स! इस टीम में हो सकते हैं शामिल
IPL 2025 से पहले KL Rahul को रिलीज करेगी LSG, यह खिलाड़ी कर सकता है लखनऊ की कप्तानी