क्या खत्म हो गया Dinesh Karthik का करियर? आईपीएल 2023 में 4 बार शून्य पर आउट

हार के साथ ही 15 सालों से चला आ रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर से सपना बनकर ही रह गया। आरसीबी की हार के बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सभी के निशानें पर आ गए हैं। 

Dinesh Karthik

Dinesh Karthik, image ipl/bcci

New Update

रविवार रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। आरसीबी को अंतिम चार में क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में गुजरात को हराना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। डिफेंडिंग चैंपियन GT ने बैंगलोर को आखिरी ओवर में 6 विकेट से मात दी। 

हार के साथ ही 15 सालों से चला आ रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर से सपना बनकर ही रह गया। आरसीबी की हार के बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सभी के निशानें पर आ गए हैं। 

ये भी पढ़ें- फाफ ने बताया क्यों प्लेऑफ में नहीं पहुंची RCB, दिनेश कार्तिक के फ्लॉप शो पर बोले...

Dinesh Karthik 1

DK ने किया निराश 

पिछला साल आईपीएल 2022 में बेस्ट फिनिशर के तौर पर उबरे दिनेश कार्तिक ने इस सीजन आरसीबी फैंस को खासा निराश किया। पूरे सीजन वह सिर्फ अपनी फॉर्म तलाशते हुए नजर आए। प्रदर्शन इतना खराब रहा कि अब सोशल मीडिया पर उनको टीम से निकालने तक की बातें कही जा रही है। 

आईपीएल 2023 में कार्तिक ने 11.67 की साधारण सी औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से मात्र 140 रन बनाए। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 30 रन देखने को मिले। खराब फॉर्म के चलते एक मैच में तो उनको प्लेइंग-11 से भी बाहर कर दिया गया था। गुजरात के खिलाफ उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए दिनेश की अंतिम ग्याराह में वापसी हुई। 

निर्णायक मुकाबले में वह जब बल्लेबाजी के लिए आए, तब टीम का स्कोर 15वें ओवर में 133/5 था। मैनेजमेंट और फैंस को दिनेश कार्तिक से तूफानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 

4 बार शून्य पर आउट

आईपीएल 2023 में Dinesh Karthik एक या दो नहीं बल्कि पूरे 4 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। दो बार तो वह गोल्डन डक (पहली ही गेंद) पर आउट हुए। गुजरात के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी वह 0 पर अपना विकेट खो बैठे थे। 37 वर्षीय कार्तिक के इतने खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि अब उनका करियर खत्म हो चुका है।

दिनेश कार्तिक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। अब तक वह 17 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

  • दिनेश कार्तिक- 17
  • रोहित शर्मा- 16
  • मनदीप सिंह- 15

टीम इंडिया से भी ड्रॉप

बता दें कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया से भी ड्रॉप कर दिया गया था। वर्ल्ड कप में कार्तिक ने 4 मैचों की 3 पारियों में 4.67 की औसत और 63 के स्ट्राइक रेट से कुल 14 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें- IPL Playoffs में किसका होगा किससे सामना, कहां खेले जाएंगे मुकाबला; एक क्लिक में जानें सब कुछ

#rcb #team india #Dinesh Karthik #RCB vs GT
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe