Travis Head की आंधी में उड़े सैम करन, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 19 बॉल में ठोका अर्धशतक: देखें वीडियो

END vs AUS England and Australia Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड ने बुधवार (11 सितंबर 2024) को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पावर हिटिंग का शानदार नजारा पेश किया। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
END vs AUS England and Australia 1st T20I MATCH Travis Head 19 ball fifty full VIDEO

END vs AUS England and Australia 1st T20I MATCH Travis Head 19 ball fifty full VIDEO

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

END vs AUS England and Australia Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड ने बुधवार (11 सितंबर 2024) को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पावर हिटिंग का शानदार नजारा पेश किया। उन्होंने सैम करन के एक ओवर में 30 रन ठोककर 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। ट्रैविस हेड (Travis Head) ने महज 23 गेंदों में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में 86 रन बना लिए। उन्होंने इस मैच में सैम करन की जबरदस्त पिटाई की थी।

END vs AUS England and Australia Travis Head

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड (Travis Head) ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए शुरुआत में ही आक्रामक शुरुआत की। उन्होंने सैम करन के एक ओवर में तीन चौके और तीन छक्के जड़कर 30 रन बटोरे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। उनकी पारी में कई बेहतरीन शॉट शामिल थे, जिससे यह बात उजागर हुई कि वे इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक क्यों हैं। जिसका एक उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते हैं:-

ट्रैविस हेड (Travis Head) ने चार चौके और तीन छक्के लगाए और 19 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा। उनकी पारी में पावर और प्लेसमेंट का मिश्रण शामिल था, जिसमें उन्होंने सैम करन की गेंदों को पूरे मैदान में भेजा। हेड की आतिशबाज़ी तब तक जारी रही, जब तक कि वे 23 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट नहीं हो गए। उन्हें साकिब महमूद की गेंद पर जॉर्डन कॉक्स ने कैच कर लिया। उनके विकेट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 86 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड मैच की शुरुआत में बैकफुट पर आ गया।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) की विस्फोटक पारी पूरी तरह से विनाशकारी थी, क्योंकि उन्होंने सिर्फ़ 7 गेंदों में 15 से 51 रन बनाए। जिससे इंग्लैंड के सभी गेंदबाज हैरान रह गया। इस साल टी20 फॉर्मेट में उनका अजेय प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 181.36 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से 1,411 रन बनाए हैं। 2019 में सिर्फ़ दिग्गज आंद्रे रसेल ने ही उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे हेड की जगह टी20 क्रिकेट के शीर्ष पावर-हिटर्स में पक्की हो गई है।

गौरतलब है कि 2024 में ट्रैविस हेड (Travis Head) का पावरप्ले में दबदबा बेमिसाल रहा है। उन्होंने अकेले पावरप्ले में 500 से ज़्यादा रन बनाए हैं, इस साल टी20 फॉर्मेट में कुल 1,027 रन बनाए हैं। जिससे वे उस अवधि में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनका 60.4 का औसत और 192.3 का आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट उनके फ़ॉर्म और निरंतरता को और भी मज़बूत करता है। यहाँ से हेड अब क्रिकेट इतिहास में महान बल्लेबाज बन चुके हैं।

 

 

READ MORE HERE :

Team India Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हुए सरफराज खान ? इन खिलाड़ियों को मिली अंतिम 11 में जगह

Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान

जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!

‘कोल्डप्ले हर हफ्ते नंबर 1 नहीं बन सकता’, श्रीलंका से मिली हार के बाद Joe Root ने इंग्लैंड का किया बचाव! 

#england vs australia #END vs AUS #Travis Head
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe