ENG vs AUS 2nd T20I Highlights: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच शुक्रवार (13 सितंबर 2024) की देर रात 3 मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन्स में आयोजित हुआ। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श की तबीयत खराब होने के कारण ट्रैविस हेड ने टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली। इंग्लैंड ने भी कई बदलाव के साथ अपनी टीम का मैदान पर उतारा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नए कप्तान के साथ मिलकर मैच में अच्छा प्रदर्शन जरूर किया, लेकिन मुकाबले का परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में ही रहा। टीम ने इस सीरीज में वापसी करते हुए अब 1-1 की बराबरी कर ली है।
ENG vs AUS 2nd T20I Highlights
आपको बताते चलें कि इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान फिलिप साल्ट ने टॉस जीता और पहले ट्रैविस हेड की सेना को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान ट्रैविस हेड ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए मात्र चार ओवर में ही अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड के कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को कमाल के बल्लेबाज ने संभाला।
मैच में कप्तान ट्रैविस हेड के 30 रन बनाकर पेवेलियन लौट जाने के बाद मैथ्यू शॉर्ट भी 28 रन पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की पारी को युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने संभाला। जिन्होंने 31 गेंद में टीम के लिए 50 रन बनाए। हालांकि जोश इंग्लिश ने भी 42 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 20 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 193 रनों तक ही जा सका। इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।
गौरतलाब है कि यहां से इंग्लैंड को 194 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन T20 फॉर्मेट में यह लक्ष्य आजकल बेहद मामूली सा लगने लगा है। हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, सलामी बल्लेबाज विल जैक्स केवल 12 रन बना कर आउट हो गए, उनके बाद जॉर्डन कॉक्स बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। जबकि कप्तान फिलिप साल्ट ने 23 गेंद में 39 रनों की अच्छी पारी जरूर खेली। वहीं शुरुआती 3 विकेट के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की पारी को संभाला।
उन्होंने जैकब बेथेल के साथ मिलकर एक 90 रनों शानदार साझेदारी को अंजाम दिया। दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की जीत को 14वें ओवर तक ही सुनिश्चित कर दिया। उन्होंने जैकब बेथेल के साथ मिलकर एक 90 रनों शानदार साझेदारी को अंजाम दिया। दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की जीत को 14वें ओवर तक ही सुनिश्चित कर दिया। मैच में जैकब ने 24 गेंद में ताबड़तोड़ 44 रन, तो वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 47 खेलों में भयानक 87 रनों की पारी खेल कर इंग्लैंड की टीम को 6 गेंद शेष रहते हुए भी तीन विकेट से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 5 विकेट झटके। अब यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है, सीरीज का आखिरी मैच रविवार (15 सितंबर 2024) को खेला जाएगा।
READ MORE HERE :
WTC 2025: कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम? देखिए समीकरण!