ENG vs AUS: दूसरे वनडे में Australia ने कट्टर दुश्मन England को चटाई धूल, 14 मैचों तक पहुंची विनिंग स्ट्रीक

ENG vs AUS Australia Beat England in 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (21 सितंबर 2024) को लीड्स के हेडिंग्ले में दूसरा वनडे 68 रन से जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ 05 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
ENG vs AUS Australia Beat England by 68 runs in 2nd ODI

ENG vs AUS Australia Beat England by 68 runs in 2nd ODI

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ENG vs AUS Australia Beat England in 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (21 सितंबर 2024) को लीड्स के हेडिंग्ले में दूसरा वनडे 68 रन से जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ 05 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। ट्रेंट ब्रिज में गेंदबाजी विभाग में लड़खड़ाने के बाद दूसरे मैच में खराब बल्लेबाजी के कारण उनकी हार हुई। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 14वां वनडे जीता, टीम अक्टूबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद से अभी तक कोई वनडे मैच नहीं हारी है।

ENG vs AUS Australia Beat England in 2nd ODI

आपको बताते चलें कि इस मैच में एलेक्स कैरी की 74 रन की पारी और मिशेल स्टार्क के तीन विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। दरअसल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 09 विकेट पर 221 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में था। लेकिन एलेक्स कैरी ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ 49 रनों की उपयोगी साझेदारी की और बोर्ड पर प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में उनकी मदद की। कैरी ने 67 गेंदों पर 08 चौके और 03 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। आरोन हार्डी ने भी 25 गेंदों पर 23 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वहीं इंग्लैंड के लिए कार्स ने 03 विकेट लिए, लेकिन 75 रन भी लुटाए। पॉट्स, आदिल राशिद और जैकब बेथेल ने 2-2 विकेट लिए। आदिल राशिद वनडे में 200 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज इंग्लिश गेंदबाज भी बने। 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने फिल साल्ट और बेन डकेट के चार ओवर में एक विकेट पर 26 रन बनाने के बाद स्थिर शुरुआत की। लेकिन जोश हेजलवुड के साल्ट को आउट करने के बाद मेजबान टीम की स्थिति खराब हो गई। विल जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन का प्रदर्शन बुरे सपने जैसा रहा, जब वे गोल्डन डक पर आउट हो गए।

डकेट ने 25 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली, लेकिन हार्डी ने उन्हें कैच एंड बोल्ड आउट कर दिया। हैरी ब्रूक को मिशेल की एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर मिली और वे एलबीडब्लू आउट हो गए। 9.3 ओवर में थ्री लॉयन्स का स्कोर 05 विकेट पर 65 रन था। जेमी स्मिथ और जैकब बेथेल ने छठे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को कुछ हद तक संभलने का मौका दिया। हेजलवुड ने स्मिथ (49 रन) को आउट किया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 202 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मैच में स्टार्क 03 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे। हेजलवुड, हार्डी और मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए।

 

 

 

READ MORE HERE :

शतक बनाने के बाद Shubman Gill ने किया बड़ा खुलासा, पंत के फैंस जरूर सुने

Shubman Gill ने दिखाया जलवा, शानदार टेस्ट शतक के साथ हेटर्स की बोलती की बंद

IND vs BAN: गिल-पंत की साझेदारी को क्रिकेट दिग्गजों ने भी किया सलाम, सचिन सहित इन महान खिलाड़ियों ने दी ये प्रतिक्रिया

IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे दिन के खेल की हुई समाप्ति, देखिए पूरी हाईलाइट्स!

 

#ENG vs AUS #ENG vs AUS Series
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe