ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मुकाबला लाहौर के मैदान में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक विशाल स्कोर बनाया हैजो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये एक रोमांचक मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया भी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मुकाबले को जीतने का प्रयास कर सकती है। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने गवाए शुरूआती विकेट
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 352 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है जिस कारण ऑस्ट्रेलिया एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रही थी। हालाँकि इस मुकाबले में ऑस्ट्रलिया के शरूआत अच्छी नहीं हुई जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गवा दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के रूप में 21 रन पर पहला विकेट गवाया था जहाँ वें 6 रन की पारी के बाद आउट हो गए थे। जोफ्रा आर्चर ने खुद की ही गेंद पर ट्रेविस हेड का कैच लपक लिया था जहाँ ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद पर ट्रेविस हेड ने शॉट मारने का प्रयास किया था लेकिन किनारा लग कर जोफ्रा आर्चर के हाथो में आ गई थी।
इसके बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे लेकिन वें कप्तानी पारी नहीं खेल पाए हैं। मार्क वुड की एक तेज़ गेंद पर वें बीट हुए जहाँ उनके बल्ले का किनारा लगा जिसके बाद बेन डकेट ने उनका कैच लपक कर उन्हें आउट कर दिया था।
ऑस्ट्रलिया का रिकॉर्ड खराब
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा हैं। ऑस्ट्रेलिया 2013 के चैंपियंस त्रोप्य से एक बार भी कोई मुकाबला जीत पाई नहीं जो उनके रिकॉर्ड को बेहद ज्यादा खराब करते हैं।
Read More Here:
Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड
चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!