ENG vs AUS: पहले 2 मुकाबले गवाने के बाद इंग्लैंड की शानदार वापसी, चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में 186 रनों की बड़ी जीत अर्जित की है। इंग्लैंड ने इस सीरीज को अब 2-2 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
ENG vs AUS

ENG vs AUS

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में पहले दो मुकाबलें गवाने के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बारिश से प्रभवित मुकाबले में 186 रनों को बड़ी हार थमाई है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले एम् शानदार प्रदर्शन करते हुए ये बड़ी जीत अर्जित की है। इंग्लैंड की जीत में उनके बल्लेबाजों ने काफी अहम भूमिका निभाई है और इंग्लैंड को इस सीरीज में शानदार वापसी करवाई है। बारिश के कारण ये मुकाबला सिर्फ 39 ओवरों का ही रह गया था।

ENG vs AUS :  कैसा रहा मुकाबलें का हाल:

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो बारिश के कारण ये मुकाबला सिर्फ 39-39 ओवरों का ही खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपने निर्धारित 39 ओवरों में 5 विकेट खो कर 312 रन बना दिए थे।

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे तरीके से बिखर गई थी। ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में चेज़ करते हुए सिर्फ 25 ओवर्स में मात्र 126 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस सीरीज में पिछले मुकाबलें में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे में 14 मुकाबलों की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुकाबला शर्मनाक रहा है जहाँ ऑस्ट्रेलिया के लिए ये वनडे क्रिकेट की इतिहास में रन चेज़ करते हुए दूसरी सबसे बड़ी हार है। अब दोनों ही टीमो के बीच ब्रिस्टल में 29 सितंबर को इस सीरीज का निर्णयक मुकाबला खेला जाएगा।

इंग्लैंड की युवा टीम कर रही है कमाल:

इस सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से काफी युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है। इसी कारण शरुआती मुकाबले में इंग्लैंड को परेशानी का सामना करना पड़ा था वहीं अब इंग्लैंड की टीम ने कमाल की वापसी की है और वें कमाल एक फॉर्म में नजर आ रहे है।

 

READ MORE HERE: 

IND vs BAN : क्या बारिश के कारण दूसरे दिन का भी खेल होगा प्रभावित, क्या है मौसम का हाल!

IND vs BAN: कानपुर के दर्शकों ने की बांग्लादेशी फैन की पिटाई, क्या है पूरा मामला, अधिकारियों का आया बयान

IND vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो हुए अजीब तरीके से आउट, बर्बाद कर दिया रिव्यु, देखिए वीडियो

R Ashwin ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया Anil Kumble का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड

Latest Stories