ENG vs AUS: वनडे क्रिकेट इतिहास में अपने पहले शतक के साथ Harry Brook ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की विनिंग स्ट्रीक

England Win Over Australia ENG vs AUS Harry Brook Hundred: हैरी ब्रूक के पहले वनडे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों (डीएलएस मेथड) से हराया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
ENG vs AUS Match Harry Brook Hundred England Win Over Australia in ODI Series

ENG vs AUS Match Harry Brook Hundred England Win Over Australia in ODI Series

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

England Win Over Australia ENG vs AUS Harry Brook Hundred: हैरी ब्रूक के पहले वनडे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों (डीएलएस मेथड) से हराया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 1-2 की बराबरी कर ली और पांच मैचों की सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। बारिश के कारण खेल बाधित होने के बाद थ्री लॉयन्स यानि इंग्लैंड ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 04 विकेट पर 254 रन बनाकर जीत हासिल की। ​​ऑस्ट्रेलिया की वनडे में लगातार 14 मैचों की जीत का सिलसिला भी इसी के साथ खत्म हो गया।

England Win Over Australia ENG vs AUS Harry Brook Hundred

आपको बताते चलें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 07 विकेट पर 304 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मैथ्यू शॉर्ट (14 रन) और मिशेल मार्श (24 रन) अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे। लेकिन स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन के बीच 84 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने इस मैच में 82 गेंदों पर 05 चौकों की मदद से 60 रन बनाए, जिसके बाद जोफ्रा आर्चर ने उनको आउट किया।

कैमरन ग्रीन ने भी 42 रनों का योगदान दिया। लेकिन इस मुकाबले में लैबुशेन शून्य पर आउट हो गए, वहीं दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हीरो एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद रहने के लिए अपने कई शानदार शॉट खेले। ग्लेन मैक्सवेल और आरोन हार्डी ने क्रमशः 30 और 44 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 300 रन के पार पहुँचाया। यहाँ इंग्लैंड के लिए आर्चर ने 02 विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स, जैकब बेथेल, विल जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

अवगत करवाते चलें कि इंग्लैंड की टीम ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए तीन ओवर में 11 रन पर 02 विकेट गंवाने के बाद खुद को हर तरह की परेशानी में पाया। मिशेल स्टार्क ने फिल साल्ट और बेन डकेट को आउट करके ऑस्ट्रेलिया के कट्टर प्रतिद्वंद्वियों को भारी दबाव में डाल दिया। स्टार्क ने मिशेल जॉनसन को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए पुरुष वनडे फॉर्मेट में चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। अभी उनसे आगे सिर्फ़ शेन वॉर्न, ब्रेट ली और ग्लेन मैक्ग्राथ ही हैं।

मैच की बात करें तो स्टार्क के कहर के बाद जैक्स और ब्रूक ने साझेदारी को शुरू किया, तो फिर इंग्लैंड ने मुकाबले में पीछे मुड़कर नहीं देखा। जैक्स ने 82 गेंदों पर 09 चौके और 01 छक्के की मदद से 84 रन बनाए, लेकिन कैमरन ग्रीन ने उन्हें आउट कर दिया। वहीं हैरी ब्रूक ने 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इंग्लिश कप्तान 94 गेंदों पर 13 चौके और 02 छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद रहे। हाल ही में टी20 में नंबर 1 ऑलराउंडर बने लियाम लिविंगस्टोन ने भी 22 गेंदों पर 03 छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। जब बारिश ने खेल रोका तो 74 गेंदों पर 51 रन बनाकर इंग्लैंड डीएलएस पार स्कोर से ऊपर था। इसी कारण से टीम को मैच का विजेता घोषित किया गया।

 

 

READ MORE HERE: 

Billy Bowden और सुरेश रैना ने फिर से वही लम्हा दोहराया, जिसने 2012 में बनाया था सभी को दीवाना

Hardik Pandya ने टेस्ट क्रिकेट में की वापसी, लेकिन Team India में नहीं मिलेगी जगह, जानिए असली वजह?

सन्यास के बाद पहली बार मैदान में नज़र आए Shikhar Dhawan, जानिए कैसा रहा मैच में उनका प्रदर्शन

ELVISH YADAV ने जीता ECL FINAL, यहाँ देखें एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के फाइनल मैच की पूरी हाईलाइट्स

Latest Stories