इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 सितंबर से शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। तीन मैचों की इस सीरीज में बटलर, जो द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुए थे, हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को टीम की घोषणा करते हुए इस बारे में जानकारी दी।
बटलर की गैरमौजूदगी में फिल सॉल्ट को कप्तान बनाया गया है। हालांकि बटलर को 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनका इसमें खेलना भी संदिग्ध है।
ENG vs AUS: इस वजह से हुए थे चोटिल जोस बटलर
बटलर को द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान काफ मसल्स में चोट लगी थी। उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अब यह तय हो गया है कि वह टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बटलर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं।
इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी की थी। सेमीफाइनल में हार के बाद से वह क्रिकेट से बाहर हैं और संभावना है कि वह पूरे इंग्लैंड के समर सीजन से भी बाहर रह सकते हैं।
बटलर की जगह जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है, जो बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे क्योंकि वह अपनी स्ट्रेस इंजरी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। इसके अलावा जॉर्डन कॉक्स, जो इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया है।
ENG vs AUS: इंग्लैंड की स्क्वाड
फिल सॉल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रीस टॉपली, जॉन टर्नर।
READ MORE HERE :
ICC Test Rankings: बाबर आजम को लगा तगड़ा झटका, लुढ़कते हुए तलवे तक जा पहुंचा पाकिस्तानी बल्लेबाज
Travis Head के तूफान में उड़े 6 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज, 25 बॉल में ठोके 80 रन
Harvinder Singh ने रचा इतिहास, तीरंदाजी में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल!
आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उठाए बड़े कदम, Rahul Dravid को बनाया हेड कोच