ENG vs AUS Travis Head Australia vs England: बीती रात ट्रेविस हेड ने एक और शानदार प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 07 विकेट से हराकर 05 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नॉटिंघम के ट्रेविस हेड (Travis Head) ब्रिज में हेड ने 129 गेंदों पर 20 चौके और 05 छक्कों की मदद से नाबाद 154 रन बनाए। जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 316 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल कर लिया। वनडे में अपनी जीत की लय को 13 तक बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में संयुक्त रूप से चौथा सबसे सफल रन-चेज़ भी दर्ज किया।
ENG vs AUS Travis Head Australia vs England
Australia complete their highest successful run-chase in England in men's ODIs to go 1-0 up in the series 🙌#ENGvAUS 📝: https://t.co/7BIyVQMaxd pic.twitter.com/kpnykHfsYg
— ICC (@ICC) September 19, 2024
आपको बताते चलें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद इंग्लैंड की टीम 49.4 ओवर में 315 रन पर आउट हो गई। फिल साल्ट जल्दी आउट हो गए, लेकिन बेन डकेट और विल जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी करके गति को आगे बढ़ाया। हालांकि, डकेट बदकिस्मत रहे, जब मार्नस लैबुशेन ने उन्हें 95 रन पर आउट कर दिया। लैबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट चटकाए।
जैक्स ने भी 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, इससे पहले एडम ज़म्पा ने उनका विकेट लिया। अपना 100वां वनडे खेल रहे ज़म्पा ने 10-1-49-3 के आंकड़े के साथ यादगार प्रदर्शन किया। स्टैंड-इन कप्तान हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने क्रमशः 39 और 23 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवा जैकब बेथेल (जिन्होंने टी20 सीरीज़ में प्रभावित किया) ने 03 चौकों और 01 छक्के की मदद से 35 रन बनाए।
गौरतलब है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श को आउट करने के बाद मैथ्यू पॉट्स ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सुनिश्चित किया कि मेहमान टीम 8 गेंदों पर पीछे न रहे। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 12 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करके पारी को फिर से संवारा। स्मिथ के लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट होने के बाद हेड ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर 73 रन जोड़े, जिन्होंने एक गेंद पर 32 रन बनाए।
इसके बाद हेड और लैबुशेन ने सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया को कोई और परेशानी न हो। ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 92 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 123 गेंदों पर 150 रन का आंकड़ा पार किया। लैबुशेन ने हेड का साथ दिया और चौथे विकेट के लिए 148 रनों की नाबाद साझेदारी में 61 गेंदों पर 77 रन बनाए। लगातार हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड 21 सितंबर 2024 को लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में वापसी करना चाहेगा।
READ MORE HERE :
R Ashwin और Ravindra Jadeja ने इस तरह से बचाई भारत की इज्जत, रोहित,गिल,कोहली सब हुए थे फ्लॉप
‘इसको आउट मत करना...’ Sarfaraz Khan ने लाइव मैच में Babar Azam की कर दी घोर बईज्जती! देखें वीडियो
R Ashwin के इस शानदार छक्के को देखकर फैंस की आँखें फटी रह गई, देखें रोमांचक वीडियो