इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड के कप्तान फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गजब का कारनामा किया। दरअसल, इंग्लैंड के 2 गेंदबाजों ने मिलकर पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टीम हैट्रिक पूरी की। चलिए आपको विस्तार से पूरी खबर बताते हैं।
आर्चर और महमूद ने किया कमाल
आपको बता दें कि एक समय ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर काफी दवाब बनाकर रखा था। इंग्लिश गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप के सामने फीकी नजर आ रही थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रही थी। 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118-2 था। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी। लेकिन फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया।
इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 22 रन देकर 3 विकेट और लेग स्पिनर राशिद 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। लेकिन असली कारनामा तो तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने किया, जिन्होंने बैक-टू-बैक 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के लिए टीम हैट्रिक पूरी की।
जोफ्रा आर्चर ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सीन एबॉट को क्लीन बोल्ड किया और फिर अंतिम गेंद पर जेवियर बार्टलेट को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगला ओवर डालने के लिए साकिब महमूद आए, जिन्होंने पहले ही गेंद पर कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद (2-21) और जोफ्रा आर्चर (2-31) ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया।
READ MORE HERE :
Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान
जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!