भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की बीसीसीआई ने भारत के 2025 में होने वाले इंग्लैंड दौरे के शेड्युल की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना होगा और ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाली है।
भारतीय क्रिकेट और इंग्लैंड क्रिकेट के लिए भी सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से काफी अहम होने वाली है। भारत ये टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रचना चाहेगा। क्योंकि जब भारत आखरी बार टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गाया था, तब उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। लेकिन टीम तब सीरीज जीतने में असफल रही थी। इस बार वे इस सीरीज को जीतना जरुर चाहेंगे।
ENG vs IND Test Series 2025: सामना आया शेड्यूल
बीसीसीआई ने 2025 में होने वाली इस 5 मुकाबलों की सीरीज के लिए शेड्यूल की घोषणा की है। इस सीरीज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:-
पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड 20 से 24 जून (हेडिंग्ले)
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड 2 से 6 जुलाई (एजबेस्टन)
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड – 10 से 14 जुलाई लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड – 23 से 27 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड)
पांचवा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड – 31 जुलाई से 4 अगस्त (लन्दन)
भारतीय टीम को मात्र 45 दिनों के अंदर 5 टेस्ट मुकाबला खेलने है। वही इस शेड्युल के बाद साफ हो गया है कि भारतीय पुरूष टीम 19 सितंबर 2024 से 02 अगस्त 2025 तक कुल 16 टेस्ट मुकाबले खेलने वाली है। भारत के लिए आना वाला सीजन काफी व्यस्त होने वाला है।
ENG vs IND: भारतीय महिला टीम का भी शेड्यूल आया सामने
इसी बीच बीसीसीआई ने महिला टीम के इंग्लैंड दौरे का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले और 3 वनडे मुकाबले खेलने है। इस सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 28 जून 2025 को खेला जाएगा।
READ MORE HERE: