IPL 2023 के रोमांच के बाद आज से टेस्ट क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है। आज से इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुरू होगा। ये मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम अंजाम देने के लिए मैदान पर उतरेंगी।
पिछले एक साल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में कमाल का खेल दिखाया है। टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद स्टोक्स 13 में से 10 मैच जीतने में सफल रहे और केवल 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। स्टोक्स और टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी को खासा पसंद किया जा रहा है।
इस बीच, एंड्रयू बालबर्नी की अगुआई वाली आयरलैंड खेल में एक बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेगी। हाल ही में आयरलैंड ने श्रीलंका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जहां टीम को 2-0 से मिली हार का मुंह देखना पड़ा था। पहला मैच श्रीलंका ने 280 रन और दूसरे टेस्ट एक पारी और 10 रन से जीता।
ये भी पढ़ें- 5-0 से Ashes जीतेगा ऑस्ट्रेलिया... Nathan Lyon ने की भविष्यवाणी
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड टेस्ट टीम
इंग्लैंड ने अपनी अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है। इसमें 25 वर्षीय तेज गेंदबाज जोश टोंग अपना पहला मैच खेलेंगे।
इंग्लैंड XI: जॉक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (C), जॉनी बेयरस्टो (wk), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टोंग, जैक लीच।
आयरलैंड
टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, टॉम मेयस, एंड्रयू मैकब्रिन, जेम्स मैक्कलम, पीजे मूर, कोनोर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉरकन यूकर, क्रेग यंग।
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड हेड-टू-हेड
मैच - 1 | इंग्लैंड- 1 | आयरलैंड - 0
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
इंग्लैंड और आयरलैंड का टेस्ट मैच गुरुवार, 1 जून से सोमवार, 5 जून के बीच खेला जाएगा।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड और आयरलैंड का मैच लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड और आयरलैंड का मैच कब शुरू होगा?
इंग्लैंड और आयरलैंड मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।
TV पर इंग्लैंड और आयरलैंड का मैच कैसे देखें?
इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
ENG vs IRE का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
ENG vs IRE मैच को Sony Liv ऐप और इसकी वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। साथ ही फैन कोड पर भी मैच देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा World Cup फाइनल!, 65 रनों पर ढेर हो जाएगी टीम इंडिया