Joe Root ने शतकों के मामले में सभी दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, रूट से कोसों दूर हैं विराट कोहली!

ENG vs SL Virat Kohli Joe Root: दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ अपना 34वां टेस्ट शतक बनाकर इंग्लिश क्रिकेट में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
ENG vs SL Joe Root left all the great batsmen behind in terms of centuries

ENG vs SL Joe Root left all the great batsmen behind in terms of centuries

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ENG vs SL Virat Kohli Joe Root: दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अपना 34वां टेस्ट शतक बनाकर इंग्लिश क्रिकेट में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया। रूट ने इस मैच की पहली पारी में 143 रन बनाए थे। तब उन्होंने एलिस्टेयर कुक के 33 शतकों के पिछले इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर उसे पीछे छोड़ दिया। उन्होंने ऐसा अपने 145वें टेस्ट में किया जबकि कुक ने 161 मैच खेले हैं। वहीं इसी शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली सहित कई अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों को भी पछाड़ दिया।

शतकों के मामले में Joe Root ने विराट कोहली पछाड़ा

आपको बताते चलें कि पिछले कुछ समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) बेहद ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। जबकि मौजूदा दौर के कई बड़े नामी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में अपनी फॉर्म के लिए तरस रहे हैं। जिसमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं। इन सभी को हालिया शतक के साथ ही जो रूट ने बहुत पीछे छोड़ दिया।

दरअसल जनवरी 2021 के टेस्ट शतकों के आंकड़े देखें, तो उस दौरान भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली के नाम 27 शतक थे। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ के नाम 26 शतक, वहीं केन विलियमसन के नाम भी तब 23 शतक थे। हालांकि तब जो रूट केवल 17 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल थे। वहीं अब यदि अगस्त 2024 के समय शतकों की लिस्ट देखी जाए, तो जो रूट का नाम यहां सबसे ऊपर है। वहीं विराट कोहली का नाम इस सूची में सबसे नीचे चला गया।

गौरतलब है कि मौजूदा आंकड़ों में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के नाम 34 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं। जिन्होंने 2021 तक केवल 17 शतक लगा रखे थे। वहीं केन विलियमसन इस समय 32 शतकों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। स्टीव स्मिथ ने भी अब तक अपने शतकों का स्कोर केवल 32 तक ही पहुंचा है। जबकि भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में 29 शतकों के साथ सबसे निचले पायदान पर मौजूद हैं।

 

READ MORE HERE :

DPL 2024: डीपीएल में हुआ ये कैसा कांड? 20 ओवर में बोर्ड पर लगे 300 रन, इस आईपीएल स्टार ने गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा

Womens T20 World Cup : अब तक इन 5 टीमों ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान

IND U-19 vs AUS U-19: बीसीसीआई ने सीरीज के स्क्वाड का किया ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिला मौक़ा

क्रिकेट में एक ही ओ

 

 

#Joe Root
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe