ENG vs SL Sachin Tendulkar Records Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स में सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाते हुए ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा। रूट प्रतिष्ठित इंग्लिश स्थल पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने अपना 34वां टेस्ट शतक जड़ा और इस दौरान कई उपलब्धियां हासिल कीं। इंग्लैंड के वरिष्ठ बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने लंदन के लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के दूसरे टेस्ट में कई उपलब्धियां हासिल कीं। रूट ने प्रतिष्ठित इंग्लिश स्थल पर इतिहास रच दिया। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने सचिन तेंदुलकर के महान रिकॉर्ड की भी बातें शुरू कर दी है।
ENG vs SL Sachin Tendulkar Records Joe Root
आपको बताते चलें कि जो रूट (Joe Root) लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। जब इंग्लैंड ने 427/10 रन बनाए थे, तब उन्होंने पहली पारी में 143 रन बनाए थे। रूट लॉर्ड्स में एक ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं। रूट से पहले केवल वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली और इंग्लैंड के गूच और माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में एक ही टेस्ट में दो शतक लगाए थे।
यह जो रूट (Joe Root) का टेस्ट क्रिकेट में 34वां शतक भी था, क्योंकि वह इस प्रारूप में इंग्लैंड के सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 33 टेस्ट शतक थे। कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अब फैंस ने यह भी कहना शुरू कर दिया है कि जो रूट जल्द ही क्रिकेट के भगवान का जाने वाले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का भी रिकॉर्ड तोड़ने में एक दिन जरुर सफल होंगे।
गौरतलब है कि जो रूट के लिए सचिन तेंदुलकर का कभी नहीं तोड़ने वाला रिकॉर्ड अब ज्यादा दूर भी नहीं है। दरअसल आईसीसी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है। जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर यहां जो रूट आ चुके हैं। जो अब तक 33 साल की उम्र में 12377 रन बना चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच रनों का अंतराल देखें, तो वह केवल 3544 का ही है। हालांकि यहां से जो रूट कितने समय और क्रिकेट खेलते हैं, यह भी निर्भर करता है। लेकिन संभावना है कि वे सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
READ MORE HERE :
Womens T20 World Cup : अब तक इन 5 टीमों ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान
IND U-19 vs AUS U-19: बीसीसीआई ने सीरीज के स्क्वाड का किया ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिला मौक़ा
क्रिकेट में एक ही ओवर में 5 wickets चटकाने का रिकॉर्ड, इन गेंदबाजों ने किया ये धांसू कारनामा!