ENG vs SL: इंग्लैंड को हराकर WTC Table में श्रीलंका ने लगाई लंबी छलांग, भारत शीर्ष पायदान पर कायम

ENG vs SL: इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से मात देने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में श्रीलंका ने 2 पायदान की छलांग लगाई है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
WTC Table

WTC Table

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के ओवल के मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देकर इतिहास रचा है जहाँ इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में श्रीलंका ने 10 साल के बाद जीत अर्जित की है।

श्रीलंका ने खुद को इस 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में वाइट वॉश होने से बचा लिया है। ये 3 मुकाबले की सीरीज 2-1 पर समाप्त हुई है। इस तीसरे मैच में जीत के बाद श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में काफी फायदा हुआ है और टॉप 5 में शामिल हो गए है। वहीं इंग्लैंड को इस हार का नुकसान उठाना पड़ा है और वो टॉप 5 से बाहर हो गए है।

ENG vs SL: ऐसा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच इस तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम 45% अंक के साथ पांचवे पायदान पर थी वहीं श्रीलंका 33.33% अंक के साथ 7वें पायदान पर मौजूद थी। इस मुकाबले के बाद श्रीलंका 2 पायदान की छलांग लगाकर 42.86 प्रतिशत  अंक के साथ 5वें पायदान पर गई है। इंग्लैंड की टीम 42.19 प्रतिशत अंक के साथ छठे पायदान पर खिसक गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दबदबा बरकरार है। भारतीय टीम अभी भी 68.52 प्रतिशत अंक के साथ अंक तालिका के टॉप पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया इस वक़्त 62.50 प्रतिशत अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजद है। इन दोनों ही टीमो के बीच ही इस बार का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज क्रमशः तीसरे, चौथे, पांचवे, छठे, सातवें, आठवें और 9वें पायदान पर मौजूद है।

ENG vs SL: 8 विकेट से श्रीलंका ने जीता मुकाबला

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा मुकाबला ओवल के मैदान में खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने 8  विकेट से जीत अर्जित की है। इंग्लैंड की पहली  पारी में 325 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 263 रन बनाए थे।  इंग्लैंड की टीम दूसरी में सिर्फ 156 रनों पर ही सिमट गई थी जिसके बाद श्रीलंका ने मात्र 2 विकेट गवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

 

READ MORE HERE: 

Team India Squad: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी?

Kuldeep Yadav और Rishabh Pant की लड़ाई का दूसरा दिन! जब पंत ने बहुत तेज गुस्से में यादव को दी ये धमकी, देखें वीडियो

Shubman Gill आज मना रहे हैं अपना 25वां जन्मदिन, देखिए शानदार करियर

भगवान गणेश जी के साथ Rohit Sharma की टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी के साथ बनाई गई अद्भुत प्रतिमा

Latest Stories