England 11: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 22 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। पहले मुकाबले में इस टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली है। जॉस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने को देखेगी। हालांकि कंगारुओं के खिलाफ यह आसान नहीं रहने वाला है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

England 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित

हाल ही भारत के खिलाफ पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलकर लौटी इंग्लैंड टीम के हौसले इस समय थोड़े से पस्त होंगे। दरअसल पिछली दोनों श्रृंखलाओं में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके आत्मविश्वास में थोड़ी सी कमी देखने को मिल सकती है। ग्रुप-बी के इस मुकाबले में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है।

आगामी मैच के लिए इंग्लैंड का अंतिम-11 आ चुका है। इसमें टॉम बैंटन व जे ओवर्टन को जगह नहीं मिली है। जेमी स्मिथ जोकि टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, उन्हें इस मैच के लिए इलेवन में शामिल किया गया है। साथ ही उन्हें विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। और तो और युवा बैटर को तीसरे नंबर पर खिलाया जाएगा। एक नजर इंग्लैंड की प्लेइंग-11 पर डाल लेते हैं।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद, मार्क वुड।

Read More Here:

IPL 2025: बीसीसीआई ने किया आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का एलान, देखें पूरा शेड्यूल!

MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें कब और कहां खेलने उतरेगी दोनों टीमें

IPL 2025 में कब किसका सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें पूरा शेड्यूल!

"धोनी दुनिया के..." Dwayne Bravo ने हालिया इंटरव्य में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी, बुमराह की बॉलिंग को लेकर दिया बड़ा बयान