England Announced Playing XI For Champions Trophy Match Against Australia ENG vs AUS Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम को पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खेलना है, लेकिन इंग्लैंड टीम ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज जेमी स्मिथ की वापसी हुई है, जिन्हें नंबर-3 पर रखा गया है और साथ ही वो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे होंगे।

England Announced Playing XI For Champions Trophy Match Against Australia ENG vs AUS Playing XI

इंग्लैंड का गेंदबाजी लाइन-अप बहुत खतरनाक दिख रहा है, जिसमें जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्राइडन कार्स को रखा गया है। यह बेहद चौंकाने वाला विषय है कि इंग्लैंड टीम केवल एक मुख्य स्पिनर के साथ खेल रही होगी, जिनका नाम आदिल रशीद है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन को देख साफ हो जाता है कि पांचवें गेंदबाज का रोल निभाने के लिए जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन भी गेंदबाजी करते दिख सकते हैं।

आमतौर पर टीमें मैच से ठीक पहले प्लेइंग इलेवन की घोषणा करती हैं, लेकिन इंग्लैंड मुकाबला खेले जाने से पहले ही प्लेइंग इलेवन उजागर करने के लिए मशहूर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में फिल साल्ट और बेन डकेट ओपनिंग कर रहे होंगे, वहीं जो रूट और हैरी ब्रूक से भी मिडिल ऑर्डर में काफी उम्मीदें होंगी।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।

कप्तान जोस बटलर और पूरी इंग्लैंड टीम पर दबाव

इंग्लैंड की टीम हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 की हार झेलकर आ रही है। इससे पहले इंग्लिश टीम को वेस्टइंडीज 2 बार और ऑस्ट्रेलिया एक बार वनडे सीरीज में मात दे चुकी है। इंग्लैंड ने पिछले करीब डेढ़ साल से कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में कप्तान जोस बटलर के साथ-साथ पूरी टीम दबाव में होगी। आपको याद दिला दें कि इंग्लैंड को 2023 वर्ल्ड कप में भी टेबल में सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था।

Read More Here:

IND vs PAK Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

कैच छूटने के बाद Axar Patel ने Rohit Sharma को बनाया निशाना, खुलेआम सोशल मीडिया पर कह दी ऐसी बात!

RCBW vs MIW: कैसी होगी दोनों ही टीमों की संभवित प्लेइंग 11, देखें लिस्ट!

Yuzvendra Chahal का हुआ तलाक, अब धनश्री वर्मा को देंगे 60 करोड़ रुपये की एलिमनी?