Sam Billings on England Captain Replacement Jos Buttler: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन से पहले ही जोस बटलर ने इंग्लैंड की टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। अब इंग्लैंड टीम को एक नए कप्तान की तलाश है, पिछले दिनों बेन स्टोक्स को व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी सौंपे जाने की अटकलों ने जोर पकड़ा है। मगर अब एक और क्रिकेटर सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने इंग्लिश टीम की कप्तानी करने की इच्छा जताई है।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज Sam Billings ने आखिरी बार साल 2022 में इंग्लैंड के लिए कोई क्रिकेट मैच खेला था। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में इच्छा जाहिर करके बताया कि यदि उनके सामने कप्तानी का ऑफर रखा जाता है तो वो उसे दोनों हाथों से स्वीकार करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इस संबंध में ECB के किसी अधिकारी से बात नहीं हुई है।
England Captain: मैं बनूंगा इंग्लैंड का नया कप्तान - Sam Billings
BBC को दिए एक इंटरव्यू में Sam Billings ने इंग्लैंड की कप्तानी करने पर कहा, "इंग्लैंड की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान का विषय होगा। मैं दोनों हाथों से इस अवसर को स्वीकार करूंगा। मैंने इस बारे में अभी किसी से बात नहीं की है, लेकिन जहां तक कप्तान बनने की बात है, मैंने एक लीडर के तौर पर पिछले दो साल में अपने करियर को खूब इंजॉय किया है। मुझे कप्तान के रूप में सफलता भी मिली है।"
सैम बिलिंग्स ने अपनी कप्तानी में द ओवल इनविंसिबल्स को लगातार दो बार चैंपियन बनाया है। 2023 के फाइनल में बिलिंग्स की कप्तानी वाली टीम ने मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स को 14 रन से हराया था। वहीं पिछले सीजन यानी 2024 में ओवल इनविंसिबल्स को फाइनल में साउथर्न ब्रेव पर 17 रनों की यादगार जीत मिली थी।
England Captain: बेन स्टोक्स पर दिया बड़ा बयान
पिछले दिनों बेन स्टोक्स को कप्तानी दिए जाने की खबरों ने जोर पकड़ा है। Sam Billings ने स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा, "मैं बेन स्टोक्स की जितनी तारीफ करूं उतनी कम है। मैं नहीं मानता कि कप्तानी और एक ऑलराउंडर के तौर पर कोई उनसे बेहतर हो सकता है। मगर मेरे अनुसार उनकी प्राथमिकता एशेज सीरीज और भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है।"
Read More Here:
आखिरी बार आईपीएल में दिखेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट के ये बड़े सितारे, IPL 2025 के बाद ले लेंगे संन्यास