इंग्लैंड टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद Dawid Malan ने लिया संन्यास ? अब क्रिकेटर को फैसले पर हो रहा पछतावा!

Dawid Malan Retirement: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड मलान ने 37 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पूर्व में नंबर 1 रैंक वाले टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
England Dawid Malan Announces Retirement from International Cricket

England Dawid Malan Announces Retirement from International Cricket

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Dawid Malan Retirement: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड मलान ने 37 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पूर्व में नंबर 1 रैंक वाले टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। वह पुरुष टीम में जोस बटलर के साथ इंग्लैंड के उन दो बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में शतक बनाए हैं। 37 वर्षीय मलान पिछले साल भारत में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंग्लैंड टीम की टीम में शामिल नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया व्हाइट-बॉल सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद डेविड मलान (Dawid Malan) ने अपने फैसले की पुष्टि की।

Dawid Malan Retirement: अब क्रिकेटर को हो रहा है पछतावा!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपने संन्यास के ऐलान के बाद डेविड मलान (Dawid Malan) स्वीकार किया कि वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में खेलना चाहते थे। उन्होंने टाइम्स से कहा, “टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे लिए शिखर रहा है। कभी-कभी मैं अच्छा खेलता था, लेकिन बीच में बस इतना अच्छा या लगातार अच्छा नहीं खेल पाता था, जो निराशाजनक था क्योंकि मुझे लगता था कि मैं उससे बेहतर खिलाड़ी हूं।”

डेविड मलान (Dawid Malan) ने आगे कहा, “फिर से मैंने सफेद गेंद के प्रारूपों में खुद से सभी उम्मीदों को पार कर लिया। मैंने तीनों प्रारूपों को बेहद गंभीरता से लिया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की तीव्रता कुछ और ही थी: पांच दिन और साथ ही तैयारी के दिन। मैं एक बड़ा प्रशिक्षक हूं। मुझे बहुत सारी गेंदें हिट करना पसंद है और मैं तैयारी के दौरान कड़ी मेहनत करता था। दिन लंबे और गहन थे, आप स्विच ऑफ नहीं कर सकते। मुझे यह मानसिक रूप से बहुत थका देने वाला लगा। खासकर वह लंबी टेस्ट सीरीज़ जिसमें मैंने खेला, जहाँ तीसरे या चौथे टेस्ट के बाद से मेरा प्रदर्शन गिर गया।”

गौरतलब है कि डेविड मलान (Dawid Malan) ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू में 44 गेंदों पर 78 रन बनाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत की। उनकी सबसे यादगार पारियों में से एक उनका पहला और एकमात्र टेस्ट शतक था जो 2017 में एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, जब उन्होंने पर्थ में जॉनी बेयरस्टो के साथ अपनी साझेदारी में 227 गेंदों पर 140 रन बनाए थे। वहीं सितंबर 2020 में वह T20I में ICC पुरुषों के नंबर 01 रैंक वाले बल्लेबाज बन गए और उसके बाद मार्च में वह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में केवल 24 पारियों में 1000 रन तक पहुँचने वाले सबसे तेज़ पुरुष खिलाड़ी बन गए।

 

 

READ MORE HERE :

इन सब दिग्गजों ने दी Jay Shah को बधाई, यहाँ देखें पूरी लिस्ट! सूची में आपके सभी फेवरेट स्टार्स शामिल

Jay Shah के आईसीसी अध्यक्ष बनने पर बीसीसीआई की प्रतिक्रिया ने सबको चोंकाया! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद Jay Shah की पहली प्रतिक्रिया, कहा 'हम एक ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर...'

Team India Squad: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, ये स्टार क्रिकेटर बाहर से देखेंगी मैच

#dawid malan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe