England Playing XI Announced For First T20 Match Against England Ahead IND vs ENG 1st T20 Playing XI: भारत और इंग्लैंड का पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों का स्क्वाड पहले ही सामने आ चुका है, लेकिन अब इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह पहले ही एलान हो चुका है कि जोस बटलर इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, लेकिन वो विकेटकीपिंग का भार नहीं संभालेंगे।
England Playing XI Announced For First T20 Match Against England Ahead IND vs ENG 1st T20 Playing XI
जोस बटलर की जगह विकेटकीपिंग का भार फिल साल्ट संभाल रहे होंगे और इंग्लिश टीम पहले मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने वाली है। पिछले साल अगस्त के बाद मार्क वुड इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे होंगे। उन्होंने आखिरी बार कोई टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
बल्लेबाजी ऑलराउंडर जैकब बैथेल को भारत के खिलाफ डेब्यू का मौका मिलने जा रहा है। बैथेल ने अब तक अपने 7 मैचों के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 57.66 के शानदार औसत से 173 रन बनाए हैं। बैथेल इसलिए भी आकर्षण का केंद्र होंगे क्योंकि उनका टी20 में स्ट्राइक रेट 168 का है। याद दिला दें कि IPL 2025 में बैथेल को RCB ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इंग्लैंड के लिए खास होगा यह टास्क
अब तक ब्रेंडन मैक्कुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बने हुए थे, लेकिन वो अब इंग्लैंड के व्हाइट बॉल टीम कोच भी बन गए हैं। मैक्कुलम के अंडर भारत दौरा इंग्लैंड टीम का पहला टास्क होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि मैक्कुलम के अंडर इंग्लैंड उसी आक्रामक अंदाज में खेलेगी जैसा वो टेस्ट मैचों में खेलती आई है। भारत-इंग्लैंड पहला टी20 मैच 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, जेमी ओवर्टन, गस एट्किंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
Read More Here:
‘विराट कोहली के कंधे टकराने की घटना पर कोई पछतावा नहीं’ Sam Konstas ने किया बड़ा खुलासा!
Champions Trophy की ओपनिंग सेरेमनी में क्यों नहीं जाएगी टीम इंडिया? सच जान रह जाएंगे हैरान