ENG vs AUS: आज से होगा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का आगाज, जानिए इससे जुड़ी सारी डिटेल्स!

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला टी20 मैच आज (11 सितंबर) खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमें तैयार हैं।

Cricket

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला आज

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत आज (11 सितंबर) से हो रही है। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज फिर इसके बाद 5 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसी कड़ी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मैच आज खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से होगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर के चोटिल होने के कारण फिल साल्ट इंग्लैंड टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं मिचेल मार्श के हाथों में ऑस्ट्रेलिया की कमान होगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

बता दें कि पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जिसमें तीन खिलाड़ियों को मिला डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम की घोषणा टॉस के वक्त करेगा। आज इंग्लैंड के लिए जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन और जॉर्डन कॉक्स अपना टी20 डेब्यू करेंगे।

पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में फिल साल्ट (कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद और रीस टॉपले को शामिल किया गया है।

जबकि ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड में ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एडम जैम्पा, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी और कूपर कोनोली हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बराबर का है और 11-11 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच बेनतीजा रहा है।

आपको बता दें, इंग्लैंड ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जून में भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के रूप में खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में स्कॉटलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था।

कहां देखें ये मैच?

बताते चलें कि भारत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले का लुत्फ फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

 

READ MORE HERE :

AFG vs NZ: नोएडा स्टेडियम की खराब व्यवस्था से नाराज हुआ अफगानिस्तान, कहा 'बड़ी गड़बड़ी हुई, कभी वापस नहीं आएंगे'

‘कोल्डप्ले हर हफ्ते नंबर 1 नहीं बन सकता’, श्रीलंका से मिली हार के बाद Joe Root ने इंग्लैंड का किया बचाव!

CSK vs RCB: यश दयाल ने Virat Kohli को दिया क्रेडिट, सुनाया IPL 2024 का एक अनोखा किस्सा!

क्या बांग्लादेश से डर गई बीसीसीआई, जानिए अचानक बांग्लादेश के खिलाफ कैसे हुई Jasprit Bumrah की वापसी

#Cricket Australia #England Cricket #ENG vs AUS Series
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe