द एशेज (The Ashes) सीरीज अब समाप्त हो गई है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus) के बीच खेली गई इस रोमांच से भरी सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 383 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी कंगारू टीम 334 रनों पर सिमट गई।
हालांकि, इस मैच में हार के बावजूद कंगारू टीम एशेज ट्रॉफी रिटेन करने में कामयाब रही। क्रिस वोक्स और मिचेल स्टार्क मैन ऑफ द सीरीज बने। जबकि क्रिस वोक्स (Chris Woakes) इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे।
ये भी पढ़ें: MLC: Pooran के तूफान से उड़ी Seattle Orcas, MI ने जीता पहला लीग खिताब
इस आखिरी टेस्ट का हाल कुछ इस तरह रहा
एशेज 2023 (Ashes 2023) के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाए। इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 12 रनों की बढ़त हासिल हुई। फिर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 395 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 384 रनों का लक्ष्य दिया। कंगारू टीम इस टार्गेट को हासिल करने से चूक गई और मैच हार गई। इस जीत के जरिए इंग्लैंड ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन
आखिरी दिन ढह गई ऑस्ट्रेलिया पारी
"You can't beat Test cricket!" 🔥
— ICC (@ICC) August 1, 2023
Former players and cricket greats took to social media to reflect on a memorable #Ashes series 👇https://t.co/Fwva2195XE
जीत के लिए 383 के टार्गेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस पारी की अच्छी शुरुआत की थी। पांचवे दिन उसने बिना किसी नुकसान के 135 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन आखिरी दिन की शुरुआत में ही उसे जल्दी-जल्दी तीन झटके लगे। जिससे इंग्लैंड (England) मैच में वापस लौटता दिखा। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने आउट होने से पहले 72 रन बनाए। वहीं डेविड वार्नर ने 60 रन का योगदान दिया, तो लबुशाने कुछ खास नहीं दे सके।
ये भी पढ़ें: Ireland Tour: Team India की हुई घोषणा, वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को मिली कमान
इसके बाद फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मोर्चा संभाला। दोनों मिलकर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को जीत के ट्रैक पर ले आए। बीच में बारिश का व्यवधान भी आया, इसके बावजूद दोनों बल्लेबाजों ने अपनी लय नहीं खोई। मोईन अली ने हेड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
A dramatic ending to the #Ashes as England prevailed to give Stuart Broad the perfect ending 🔥#WTC25 | Report 👇https://t.co/BipYOdONrm
— ICC (@ICC) July 31, 2023
खतरनाक नजर आ रही इस साझेदारी को तोड़ इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली। फिर स्मिथ और मार्श के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद इंग्लैंड मैच में वापस आ गया। स्टीव स्मिथ ने 54 रन बनाए। जबकि ट्रेविस हेड ने 43 रनों का योगदान दिया। मार्श ज्यादा योगदान नहीं कर सके। इसके बाद इंग्लैंड विकेट लेता रहा और मैच में अपनी पकड़ बनाता रहा।
ये भी पढ़ें: Jay Shah का Jasprit Bumrah पर बयान, आयरलैंड दौरे से होगी टीम में वापसी
इसके बाद आए बल्लेबाजों में एलेक्स कैरी और टॉड मर्फी ही संघर्ष कर सके। बाकी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए। अपना आखिरी मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने आखिरी 2 विकेट लेकर इस टेस्ट को अपने लिए यादगार बना लिया। इंग्लैंड के लिए वोक्स ने 4, मोईन अली ने 3 और ब्रॉड ने 2 विकेट लिए।