AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (11 सितंबर) खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

New Update
Cricket

पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने जीता टॉस

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (11 सितंबर) खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन (Southampton) के द रोज बाउल स्टेडियम (The Rose Bowl Stadium) में खेला जा रहा हैं। बता दें कि इस सीरीज में इंग्लैंड के नियमित कप्तान जोस बटलर चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। जोस बटलर की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी फिल साल्ट संभाल रहे हैं। वहीं मिचेल मार्श के हाथों में ऑस्ट्रेलिया की कमान है।

इस टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो आइए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

आपको बता दें कि पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी, जिसमें तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन और जॉर्डन कॉक्स अपना टी20 डेब्यू किया है।

पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में फिल साल्ट (कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद और रीस टॉपले को शामिल किया गया है। 

जबकि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एडम जैम्पा, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड और जेवियर बार्टलेट को शामिल किया गया है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बताते चलें कि ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी20 सीरीज खेल रही हैं। लेकिन हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहा है। 

 

READ MORE HERE :

Team India Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हुए सरफराज खान ? इन खिलाड़ियों को मिली अंतिम 11 में जगह

Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान

जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!

‘कोल्डप्ले हर हफ्ते नंबर 1 नहीं बन सकता’, श्रीलंका से मिली हार के बाद Joe Root ने इंग्लैंड का किया बचाव!

Latest Stories