Team India: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने खेल के दम पर ऐसी पहचान बनाई है जिनके रिटायरमेंट के आज सालों बाद भी लोग उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए याद करते हैं। इसी बीच भारत (Team India) का एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे रिटायर हुए 8 साल हो गए हैं,

लेकिन आज तक इस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट बीसीसीआई को नहीं मिल पाया है। आज भी मैनेजमेंट की तलाश जारी है। यह भारत का वो खिलाड़ी माना जाता है जिसने अपने समय में भारत के लिए ढाल बनाकर बड़े-बड़े मैच जिताए है।

Team India को नहीं मिल पाया इस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट

Team India

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं जहीर खान है। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशानी में डाल देते हैं। इस खिलाड़ी ने काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते हुए अपनी सेवाएं दी और 2014 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन इस खिलाड़ी के रिटायरमेंट के बाद आज तक कोई भी गेंदबाज उनकी कमी नहीं पूरी कर पाया है।

भले ही भारत के पास इस वक्त जसप्रीत बुमराह जैसा बेश कीमती हीरा जरूर है लेकिन बुमराह भी इस खिलाड़ी की कमी को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पाए हैं और अभी यह खुबी किसी के अंदर भी नजर नहीं आती है. वही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह है तो वह भी केवल एक ही फॉर्मेट में अच्छे हैं। वनडे और टेस्ट में उनके आंकड़े बेहद ही खराब है यानी कि अभी भी बीसीसीआई की तलाश जारी है।

भारत के लिए किया शानदार प्रदर्शन

जहीर खान ने टीम इंडिया (Team India) के लिए क्या योगदान दिया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 92 टेस्ट में 311 विकेट, 200 वनडे में 282 विकेट और 17 टी-20 मैच में 17 विकेट लेने का कारनामा किया है। जब उनके हाथ में गेंद होती थी तो दुनिया के बड़े से बड़े आक्रामक बल्लेबाज भी खौफ खाते थे। टेस्ट में उनकी इकोनाँमी 3 की रही, जबकि वनडे में उनकी इकोनामी 4.93 और टी-20 में 7.63 की इकोनॉमी से वह गेंदबाजी करते थे।

Read Also: Mark Boucher ने ऋषभ पंत, एमएस धोनी या संजू सैमसन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया भारत का बेस्ट विकेटकीपर!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।